Important Posts

Advertisement

शिक्षक पदोन्नति की त्रुटियां दूर करने की मांग

जोधपुर| राजस्थानपंचायती राज कर्मचारी संघ की ओर से कलेक्टर से तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी के लिए पदोन्नति में चल रही अव्यवस्थाओं त्रुटियों को दूर करने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मणदान चारण ने बताया कि काउंसलिंग सूची में जिनकी डीपीसी सत्र 2014-15 में हो रखी है, उनके नाम पुन: आए हैं। जिनको कन्फर्म डीपीसी मिल चुकी है और जो लोग विभाग छोड़कर चले गए हैं, उनके नाम भी सूची में हैं। इस दौरान संतोकसिंह सिणली, सुभाष विश्नोई, प्रकाशचंद्र विश्नोई, बेबी नंदा, नीलू माथुर, मांगीलाल बूड़िया, सत्यनारायण, भीखसिंह इंदा, दिनेश गौड़ आदि मौजूद थे।

रक्तदान शिविर छह को, पोस्टर का विमोचन

जोधपुर|मेघवालसमाज विकास समिति की ओर से छह दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष भवानीचरण, उपाध्यक्ष रजनीश गुजर, सचिव दीपक जयपाल, हितेश लीलावत, भल्लाराम गंडेर, नत्थूलाल डांगी, मनुसखलाल गंडेर, भगवानदास जयपाल, अरुण गंडेर, कैलाश डांगी भजनेश गंडेर उपस्थित थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography