Important Posts

Advertisement

डीईओ माध्यमिक प्रारंभिक ने ग्रहण किया कार्यभार, संगठनों ने दिए ज्ञापन

राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने नवनियुक्त डीईओ प्रारंभिक शाहिद मोहम्मद खान एवं डीईओ माध्यमिक हुकुम चंद गुप्ता से मुलाकात कर पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया।
संघ के पदाधिकारियों ने स्कूलों में शिक्षा की स्थिति, शिक्षक समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही संघ ने डीईओ प्रारंभिक को एक मांगपत्र सौंपकर शिक्षकों की लंबित समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की। संघ प्रवक्ता पवन मित्तल ने बताया कि डीईओ को ज्ञापन में लिखा है कि बीईईओ को लगातार शिक्षकों को वेतन समय पर नहीं दिया जाता है। इसके चलते शिक्षकों को आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ता है। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों की जबावदेही तय कर माह की 5 तारीख तक वेतन भुगतान की ठोस व्यवस्था किए जाने की मांग की। साथ ही सैंपऊ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का संचालन शुरू कर धौलपुर बीईईओ ऑफिस से शिक्षकों का रिकार्ड हस्तांतरण कराने, राजाखेड़ा की 10 ग्राम पंचायतों का सेवा रिकार्ड धौलपुर बीईईओ ऑफिस कराकर वेतन भुगतान शुरु करने की मांग की। इससे पहले संघ पदाधिकारियों ने नव नियुक्त एपीसी अम्बाशंकर चौधरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर सुरेन्द्र रावत, राधेश्याम वर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, दिनेश चन्द गुधेनियां, रामदयाल कुमावत, देवेन्द्र सिंह कुशवाह, उमेश कुमार कुशवाह, अवधेश सारस्वत, दिनेश शर्मा, उदय सिंह, मुकेश गुर्जर, प्रदीप राजपूत, सुरेन्द्र शर्मा, कुलदीप शर्मा, सुभाष चन्द बोहरा आदि पदाधिकारी थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography