Important Posts

Advertisement

B.Ed की दूसरी काउंसलिंग के बाद भी राजस्थान में 15 हजार सीटें खाली रह गई हैं, क्यों? अब तीसरी यहां होगी..

जयपुर।राजस्थान के बीएड महाविद्यालयों में दो बार काउंसलिंग के बाद भी हजारों सीटें अभी भी खाली रह गई हैं। इसके बाद अब कोटा विश्वविद्यालय ने तीसरी और अंतिम काउंसलिंग करवाने का फैसला लिया है।

कभी पहली काउंसलिंग में ही भर जाने वाली बीएड पाठ्यक्रम की सीटें अब बार-बार काउंसलिंग के बाद भी नहीं भर पा रही हैं। बीएड के पाठ्यक्रम से छात्र-छात्राओं का रुझान कम होता जा रहा है। बढ़ती बेरोजगारी और दो साल के पाठ्यक्रम ने बीएड पाठ्यक्रम से विद्यार्थियों को दूर कर दिया है। जिससे विद्यार्थियों को रोजगार की घटती संभावनाओं और अधिक समय के पाठ्यक्रम के बाद भी रोजगार की गारंटी नहीं मिल पाने के कारण सीटें खाली रह रही हैं।
इन नए नियमों ने घटाया रुझान
बीएड पाठ्यक्रम पहले एक साल की अवधि का ही होता था लेकिन इस साल से पाठ्यक्रम को दो साल का कर दिया गया है। जिससे पाठ्यक्रम की अवधि बढ़ जाने के कारण अधिकतर छात्र-छात्राएं इसे अधिक समय में होने वाला कोर्स समझ रहे हैं। यही नहीं फीस भी पहले की बजाया दो गुणा हो गई है जिससे भी विद्यार्थी बीएड पाठ्यक्रम में रुचि नहीं ले रहे हैं।
इसके अलावा 4 माह की अनिवार्य इंटर्नशिप भी बीएड की पढ़ाई करने वालो पर बोझ बनती जा रही है। कई विद्यार्थियों को तो जिले के बाहर जाकर इंटर्नशिप करनी पड़ रही है। वहीं भविष्य में रोजगार के घटते संसाधनों ने भी बच्चों को दूर कर दिया है।
13 तक जमा करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन शुल्क
प्रदेश के बीएड महाविद्यालयों में 15 हजार से भी अधिक खाली सीटों पर प्रवेश के लिए तृतीय व अंतिम चरण काउंसलिंग का दौर आज से शुरू हो गया है। तृतीय ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए 3 हजार रजिस्ट्रेशन शुल्क 13 दिसम्बर तक जमा करवाया जा सकेगा।
12 से 14 दिसम्बर तक विद्यार्थी महाविद्यालय के लिए विकल्प भर सकेगा। जिसके बाद 15 को महाविद्यालय आवंटन की सूची वेबसाइट पर जारी होगी। सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 17 दिसम्बर तक फीस जमा करवा कर 19 दिसम्बर तक महाविद्यालय में रिपोर्टिंग करनी होगी।
बता दें कि प्रदेश में बीएड कॉलेेज करीब एक हजार हैं, जबकि सीटें 93 हजार आईं। फिर भी इस बार रिक्त सीटें 15 हजार रह गईं। अब कोटा विश्वविद्यालय ने तीसरी काउंसलिंग से सीट भरने का मौका दिया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography