Important Posts

Advertisement

परीक्षा से पहले 9 , 11वीं के पाठ्‌‌‌यक्रम में बदलाव

गंगापुर सिटी | शिक्षणसत्र आधा बीत गया और अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से प्रारंभ होने को है। इस बीच शिक्षा विभाग के एक निर्णय से संस्था प्रधानों और विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गई है। विभाग ने अचानक आदेश जारी किया है कि कक्षा 9 और 11 में अब राजस्थान अध्ययन विषय की जगह विद्यार्थियों को
समाजोपयोगी योजनाएं विषय पढ़ाया जाए। इससे संस्था प्रधान और विद्यार्थी असमंजस में हैं कि 10 दिसंबर को शुरू होने वाली अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं में इस विषय का पाठयक्रम कैसे पूरा करें जबकि पुस्तकें ही नहीं आई हैं।

पालन कराएंगे

^शिक्षाविभाग का निर्देश है और इसका पालना सुनिश्चित करवाया जाएगा, वैसे भी राजस्थान अध्ययन की विषय सामग्री समाजोपयोगी योजनाएं में शामिल की गई है। हरिप्रसादशर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सवाई माधोपुर।

नए विषय की देनी होगी परीक्षा

आगामीदिनों में शुरू होने वाली अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं में भी राजस्थान अध्ययन की जगह समाजोपयोगी योजनाएं विषय का पेपर आएगा। यह पेपर 40 अंक का होगा। हालांकि इस पेपर का मूल्यांकन जरूरी है और पास होना भी जरूरी है लेकिन इसका विद्यार्थियों के डिविजन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही जो वेबसाइट पर प्रारूप अपलोड किया है उसे माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी उप निदेशकों, जिला शिक्षा अधिकारियों को नोडल स्कूलों से वितरित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश दिया कि अगले सत्र से कक्षा 10,12 में राजस्थान अध्ययन विषय के स्थान पर समाजोपयोगी योजनाएं विषय लागू किया जाएगा।

वेबसाइट पर मात्र 32 पेज का प्रोफार्मा डाला

संस्थाप्रधानों ने शिक्षण सत्र 2016-17 शुरू होने से लेकर अब तक कक्षा 9 11 के विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा निर्धारित विषय राजस्थान अध्ययन विषय को पढ़ाया है जिसमें राजस्थान ंबंधित पाठयक्रम था लेकिन अब छात्रों को समाज से संबंधित पाठयक्रम पढ़ाया जाएगा। इस विषय की जानकारी के लिए विभाग ने वेबसाइट पर मात्र 32 पेज का प्रोफार्मा डाला है लेकिन पुस्तक नहीं भेजी है जिससे विद्यार्थियों को दिक्कतें हो रही हैं। इससे संस्था प्रधान सहित अधिकारी भी नहीं जानते हैं कि इस विषय का पाठयक्रम क्या होगा और इसे कैसे पूरा किया जाएगा। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography