Important Posts

Advertisement

निरीक्षण में दो संस्थाप्रधान सहित 8 शिक्षक मिले नदारद, थमाए नोटिस

जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रमोहन उपाध्याय के आकस्मिक निरीक्षण में बुधवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल पाड़ीव में संस्थाप्रधान सहित आठ शिक्षक गैरहाजिर मिले। कुल नौ जनों के स्टाफ में से सिर्फ एक शिक्षक ड्यूटी पर मिला।
अद्र्धवार्षिक परीक्षा के दौरान शिक्षकों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है।

डीईओ ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल पाड़ीव के आकस्मिक निरीक्षण में मौके पर शिक्षिका सुधा सगरवंशी मंगलवार को आधे दिन के अवकाश पर थी, लेकिन बुधवार को भी उनके उपस्थिति रजिस्टर में कॉलम रिक्त था एवं अवकाश आवेदन पर संस्थाप्रधान की कोई टिप्पणी भी अंकित नहीं थी। परीक्षा प्रभारी मनोहर सिंह स्कूल समय पर उपस्थित मिले। परीक्षा आदेश 10 दिसंबर 2016 के अनुसार समस्त स्टाफ की परीक्षा दिवस 13 से 23 दिसंबर तक सवेरे 9.15 पर उपस्थित होने के निर्देश प्रधानाध्यापिका द्वारा दिए गए है, लेकिन इसकी पालना स्वयं प्रधानाध्यापिका भी नहीं कर रही है। सवेरे 9.45 बजे तक वीक्षकों को परीक्षा कक्ष में उपस्थिति के निर्देश के बावजूद निर्धारित समय तक कोई भी वीक्षक उपस्थित नहीं मिला। अद्र्धवार्षिक परीक्षा के दौरान संस्थाप्रधान सरला पुरोहित सहित शिक्षिका वैशाली चौधरी, फरिया मेहताब, फरजाना बानो, पियूषा मालवीया, हर्षा राठौड़, नीलेश डाबी और सुधा सगरवंशी की लापरवाही पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किए है। डीईओ ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को बिगाड़ने एवं शिक्षा विभाग की छवि धूमिल करने का काम करने वाली दोषी शिक्षिकाओं को 3 दिन में सिरोही बीईईओ के जरिए नोटिस का जवाब देना होगा, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षाके पहले दिन ही संस्थाप्रधान गैरहाजिर

इसीक्रम में डीईओ चंद्रमोहन उपाध्याय ने राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल रेबारियों का गोलुआ पाड़ीव का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां कार्यरत 5 शिक्षकों में से तीन कार्यरत और एक प्रसूती अवकाश पर, जबकि खुद संस्थाप्रधान गैरहाजिर मिले। शेष| पेज 13



डीईओने बताया कि शिक्षक विक्रम सिंह, प्रबोधक, कमल अखावत और जयश्री वैष्णव उपस्थित मिली। जबकि, शिक्षिका अंजली जीनगर प्रसूती अवकाश पर बताई गई। संस्थाप्रधान इल्मुद्दीन 10.22 बजे तक स्कूल मेें उपस्थित नहीं थे और उनकी अनुपस्थिति से संबंधित कोई सूचना रेकर्ड में मौजूद नहीं थी। अद्र्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र बोर्ड पर लिखवा कर हल करवाए जा रहे थे, जबकि ऐसा करना अनुचित है। परीक्षा के पहले दिन संस्थाप्रधान का स्कूल से नदारद रहना कर्त्तव्य के प्रति उदासीनता प्रकट करती है। बीएड ट्रेनी कवलजीत सिंह उपस्थित थे, जबकि शंकरलाल अनुपस्थित थे तथा अनिता कुमारी 7 दिसंबर से उपस्थित नहीं हो रही। संस्थाप्रधान को नोटिस देकर 3 दिन में जवाब मांगा गया है। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography