Important Posts

Advertisement

निरीक्षण में 6 बीएलओ मिले अनुपस्थित, नोटिस जारी

जिले में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बूथों पर बीएलओ नदारद मिले। जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 146 के तहत एक जनवरी, 2017 फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान विशेष शिविर 4 दिसंबर को मतदान केन्द्रों पर आयोजित किया गया। इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने मतदान केन्द्र विशेष शिविरों का निरीक्षण किया, जिसमें भाग सं. 40 में बीएलओ राउप्रावि नया जोयला के अध्यापक सोहन लाल, 57 में राबाउमावि शिवगंज के अध्यापक किशनलाल, 108 में जावाल के कृषि पर्यवेक्षक रामचंद्र गुर्जर, 114 में राउमावि बरलूट के छगनलाल, 222 में राउमावि माकरोडा के शारीरिक शिक्षक लालाराम पलात एवं भाग सं. 250 में मंडल वन कार्यालय सिरोही के क.लि. भीमाराम माली अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित रहे बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1059 की धारा 13 उप धारा 2 के तहत कार्रवाई के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography