Important Posts

Advertisement

शाला दर्शन पोर्टल से ही भरे जाएंगे 5वी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म, चूक जाएं तो ये करें

जयपुर. । कई साल बाद फिर से आयोजित की जा रही पांचवीं बोर्ड की परीक्षा के आवेदन पत्र शाला दर्शन पोर्टल के माध्यम से ही जनरेट किए जा सकेंगे। जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन-2017 परीक्षा के लिए हाल ही हुई बैठक मे यह निर्णय लिया गया है।

शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया है कि सभी राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय जो कि शाला दर्शन पोर्टल पर पंजीकृत हैं वही पांचवीं कक्षा की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इन विद्यालयों के संस्था प्रधान कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आवेदन पत्र शाला दर्शन पोर्टल से अपलोड कर सकेंगे।
ऐसे में अब उन सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है जिनके स्कूल की डिटेल शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड नहीं है। पोर्टल पर स्कूल भी हो जाएंगे अपडेट परीक्षा फॉर्म वही स्कूल जनरेट कर सकेंगे जो पोर्टल पर अपडेट है। विभाग के बार-बार कहने के बाद भी कुछ संस्था प्रधानों ने पोर्टल पर स्कूल की डिटेल अपडेट नहीं की थी लेकिन अब बैठक में यह तय होने से सभी प्राथमिक विद्यालयों को स्कूल की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करनी होगी।
जिससे कई अपडेट नहीं स्कूल भी पोर्टल पर अपडेट हो सकेंगे। हालांकि इस बार परीक्षा में निजी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा को ऐच्छिक रखा गया है लेकिन अगर कोई स्कूल अपने विद्यार्थी को यह परीक्षा दिलवाना चाहता है तो वह प्राइवेट स्क्ूल पोर्टल के माध्यम से यह परीक्षा फॉर्म भर सकेगा।
साथ ही मदरसा और समाज कल्याण और संस्कृत शिक्षा के ऐसे विद्यालय जो किसी भी पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है वह विद्यालय कक्षा पांच में अध्ययनरत विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के लॉगिन से भर सकेंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography