Important Posts

Advertisement

शिक्षक को 3 वर्ष बाद भी वेतनमान का लाभ नहीं

नैनवां| पाडूलासरकारी मिडिल स्कूल में कार्यरत शिक्षक रामदेव नागर को तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी 27 वर्षीय चयनित वेतनमान नहीं मिल पा रहा है। वेतनमान पाने के लिए शिक्षक को डीईओ (माध्यमिक) कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
वरिष्ठ शिक्षक रामदेव नागर ने बताया कि उसका शिक्षक पद पर चयन जिला परिषद की जिला कर्मचारी वर्ग समिति के द्वारा 26 नवंबर 1984 को हुआ था। पंचायत समिति द्वारा नियुक्ति आदेश स्थाईकरण के आदेश जारी किए थे। गत वर्ष डीईओ (मा.) द्वारा 27 वर्ष चयनित वेतन मान देने पर आक्षेप लगाया कि जिला स्थापना द्वारा विज्ञापन जारी कर चयन आदेश का इंद्राज सेवा पुस्तिका में करवाए। शिक्षक ने बताया आपेक्ष की पूर्ति के लिए सूचना के अधिकार के तहत जिला परिषद की कर्मचारी परिषद वर्ग समिति के 26 नवंबर 1984 के आदेश की प्रति जिला परिषद से मांगी गई। इस पर जिला परिषद द्वारा मांगी गई सूचना डीईओ प्राथमिक शिक्षा द्वारा दिए जाने के आदेश दिए। इसके बाद डीईओ (प्राथ.) के द्वारा चाही गई सूचना मांगने पर लिखित में आदेश दिया कि शिक्षक रामदेव नागर का चयन जिला परिषद द्वारा नहीं किया गया है। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography