Important Posts

Advertisement

शून्य नामांकन वाले स्कूलों में कार्यरत 26 प्रबोधक-पैराटीचर्स को अन्य जगह लगाया

भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर। शून्य नामांकन वाले स्कूलों में काम कर रहे लेवल 1 2 के प्रबोधक और पैरा टीचर की मंगलवार को विषयवार काउंसलिंग की गई। एमडी बीएड काॅलेज मंगलवार सुबह 9:30 बजे से कार्मिकों की काउंसलिंग शुरू हुई जहां उन्होंने मनचाहे स्कूलों का चयन किया।
काउंसलिंग के लिए 26 कार्मिक पंजीकृत थे, इसमें से 21 कार्मिक काउंसलिंग में शामिल हुए। जबकि पांच अनुपस्थित रहे। अवर उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश रेणुआ ने बताया कि सभी को नियुक्ति दे दी गई है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल प्रवेश होने के कारण जिले के कई स्कूलों का नामांकन शून्य हो गया था। नामांकन शून्य होने के प्रारंभिक शिक्षा के इन स्कूलों में काम कर रहे कार्मिकों की उपयोगिता भी शून्य हो गई थी। इसलिए शिक्षा विभाग ने मंगलवार को काउंसलिंग के माध्यम से इन्हें जरूरत वाले स्कूलों में अलग अलग पोस्टिंग दे दी।

एक शिक्षक ने जताई असहमति

मंगलवारको 21 शिक्षक शामिल हुए। इसमें से 20 ने काउंसलिंग में सहमति जताते हुए अपनी पसंद के स्कूलों का चयन किया। जबकि एक कार्मिक ने काउंसलिंग से असहमति जताते हुए इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया। इस दौरान थोड़ी गरमा गर्मी भी हुई, लेकिन शिक्षा अधिकारियों ने बीच में पड़कर मामला शांत करा दिया। 5 कार्मिक काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography