Important Posts

Advertisement

शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों की सत्र 2017-18 के लिए फीस निर्धारित

अजमेर। राष्ट्रीय शिक्षक परिषद ने शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों की सत्र 2017-18 के लिए फीस निर्धारित कर दी है। राज्य स्तरीय शुल्क निर्धारण समिति के फैसले के बाद सरकार ने वार्षिक शुल्क तय किया है। बीएड, एमएड, बीपीएड और एमपीएड पाठ्यक्रमों के शुल्क राष्ट्रीय शिक्षक परिषद तय करती है।
बीएड व शिक्षा शास्त्री में 26,880 रुपए, एमएड व शिक्षा आचार्य में 22,320 रुपए, बीपीएड व एमपीएड में 22,320 रुपए, बीए-बीएड, बीएड-एमएड, बीएससी-बीएड में 26,880 रुपए फीस निर्धारित की गई है। इसी प्रकार विधि शुल्क भी तय किए गए है। इनमें प्रवेश शुल्क 36 रुपए, कॉशन मनी 180 रुपए, प्रमाण पत्र 24 रुपए, विकास शुल्क 840 रुपए, बिजली-पानी 840 रुपए, परीक्षा 300 रुपए, विविध 60 रुपए, खेलकूद शुल्क 180 रुपए, पुस्तकालय शुल्क 540 रुपए, कला संगीत एवं संस्कृति शुल्क 180 रुपए, मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला 180 रुपए, शैक्षिक तकनीकी शुल्क 360 रुपए, कार्यशाला शुल्क 180 रुपए, विज्ञान शुल्क 180 रुपए तथा आकस्मिक खर्च 180 रुपए तय किया गया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography