Important Posts

Advertisement

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती 2012 की तीसरी बार बदली कट ऑफ

ग्रेडथर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 की कट ऑफ एक बार फिर मंगलवार को जारी की गई। ये कट ऑफ चार साल में तीसरी बार बदली है। इससे पहले वर्ष 2013 में कट ऑफ बदली थी। उस दोनों समय नागौर जिले से 192 अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती से बाहर हुए थे, लेकिन उन्हें नौकरी से नहीं हटाया था।
संशोधित कट ऑफ में अंक बढ़ने के कारण मंगलवार को जारी तीसरी कट ऑफ बढ़ने की संभावना है। कट ऑफ बढ़ने से कई शिक्षक भर्ती से बाहर हो सकते हैं लेकिन फिलहाल जिला परिषद को कोई आदेश नहीं मिले हैं। जिला परिषद की ओर से सोमवार देर रात तक इसको लेकर कार्य जारी रहा। मंगलवार दोपहर 12 बजे कट ऑफ जारी की गई। दिनभर जिला परिषद परिसर में चस्पा कट ऑफ देखने को लेकर अभ्यर्थियों की भीड़ रही।

पहले जारी कट ऑफ से 192 अभ्यर्थी हुए थे बाहर

प्रथमलेवल के 20, द्वितीय लेवल के अंग्रेजी में 16, हिन्दी में 15, सामाजिक विज्ञान में 104, उर्दू में 1, संस्कृत में 12, गणित-विज्ञान में 20 सहित 192 अभ्यर्थी शामिल थे।

प्रथमस्तर कट ऑफ सामान्यशिक्षक के लिए सामान्य श्रेणी में कटऑफ 156.47 रही। महिला 156.47, विधवा 76.13 परित्यक्ता की 135.33 रही। अनुसूचित जाति में सामान्य श्रेणी में 138.67, महिला 135.73 परित्यक्ता की 105.80 रही। अनुसूचित जनजाति सामान्य श्रेणी में 135.40, महिला की 135.40 रही। ओबीसी सामान्य श्रेणी में 149.27, महिला 149.27, परित्यक्ता 76.33 रही। एसबीसी सामान्य श्रेणी की कट ऑफ 142.47, महिला की 142.47 रही तथा निशक्तजन में एलडी की 149.27, वीआई की 66.35, भूतपूर्व सैनिक की 60.87 उत्कृष्ट खिलाड़ी की 96.27 कट ऑफ रही। वहीं विशेष अध्यापक श्रेणी में सामान्य श्रेणी की 137.27, महिला की 137.27, अनुसूचित जाति के नोन टीएसपी सामान्य की 109.33 तथा अोबीसी सामान्य की 115.87 रही। दृष्टिदोष श्रेणी के सामान्य की 112.13, महिला की 112.13, अनुसूचित जाति के नोन टीएसपी सामान्य की 99.40, ओबीसी सामान्य श्रेणी की कट ऑफ 111.80 रही।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography