जयपुर।पंचायती
राज विभाग ने भले ही हाईकोर्ट के निर्देश के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक
भर्ती 2012 के प्रथम लेवल का संशोधित परिणाम जारी कर दिया हो, लेकिन कटऑफ
मार्क्स अब तक जारी नहीं कर पाया है। विभाग ने जिला परिषदों के सीईओ को 30
नवंबर को परिणाम सौंपते समय 5 दिसंबर को कटऑफ मार्क्स जारी करने की डेटलाइन
तय की थी, लेकिन इस दिन अभ्यर्थी कटऑफ मार्क्स का इंतजार करते रहे। अब क्या होगा...
-
विभाग अब तक सेकंड लेवल का तो परिणाम ही जारी नहीं कर पाया है। मामले के
अनुसार कुछ सवालों को लेकर आपत्ति होने पर अभ्यर्थी कोर्ट चले गए थे।
- इसके बाद कोर्ट ने इस भर्ती का संशोधित परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे।
- इस भर्ती परीक्षा में लेवल प्रथम में 10609 और लेवल सेकंड में 26,835 पद हैं।
- राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि पंचायतीराज विभाग संशोधित परिणाम जल्दी से जल्दी जारी करना चाहिए। ताकि अभ्यर्थियों को राहत मिल सके। अगर कोई संशोधित परिणाम में बाहर होता है तो उसको बाहर नहीं किया जाए।
20 फीसदी पद रह जाएंगे खाली
- पंचायती राज विभाग के सूत्रों की माने तो इस संशोधित परिणाम के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों 20 फीसदी से अधिक पद खाली रह जाएंगे।
- भर्ती-2012 में चयनित होने के बाद भी ज्वाइन करने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों में अधिकांश ने भर्ती परीक्षा में 2013 में शिरकत की और काफी चयनित हो गए।
- इसी प्रकार काफी अभ्यर्थी सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयनित हो गए। ऐसे में भर्ती परीक्षा-2012 के चयनित लोगों की संख्या पहले ही कम ही है, इसमें से अगर कोई वरियता क्रम से बाहर होता भी है तो नौकरी बाहर नहीं किया जाएगा।
- इसके बाद कोर्ट ने इस भर्ती का संशोधित परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे।
- इस भर्ती परीक्षा में लेवल प्रथम में 10609 और लेवल सेकंड में 26,835 पद हैं।
- राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि पंचायतीराज विभाग संशोधित परिणाम जल्दी से जल्दी जारी करना चाहिए। ताकि अभ्यर्थियों को राहत मिल सके। अगर कोई संशोधित परिणाम में बाहर होता है तो उसको बाहर नहीं किया जाए।
20 फीसदी पद रह जाएंगे खाली
- पंचायती राज विभाग के सूत्रों की माने तो इस संशोधित परिणाम के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों 20 फीसदी से अधिक पद खाली रह जाएंगे।
- भर्ती-2012 में चयनित होने के बाद भी ज्वाइन करने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों में अधिकांश ने भर्ती परीक्षा में 2013 में शिरकत की और काफी चयनित हो गए।
- इसी प्रकार काफी अभ्यर्थी सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयनित हो गए। ऐसे में भर्ती परीक्षा-2012 के चयनित लोगों की संख्या पहले ही कम ही है, इसमें से अगर कोई वरियता क्रम से बाहर होता भी है तो नौकरी बाहर नहीं किया जाएगा।