Important Posts

Advertisement

ग्रेड थर्ड परीक्षा भर्ती 2012 : चार साल बाद 200 शिक्षक बाहर, 22 - 23 को होगा दस्तावेज का सत्यापन

ग्रेड थर्ड परीक्षा भर्ती 2012 में चार साल बाद जारी हुई संशोधित कटऑफ के बाद करीब 200 शिक्षक बाहर हो गए हैं। इनके बारे में राज्य सरकार की ओर से जो गाइडलाइन आई है उसके अनुसार वैकेंसी के पदों पर किसी शिक्षक के ज्वाइन नहीं करने पर रिक्त रहे खाली पदों पर भर्ती से बाहर हुए शिक्षकों में से समायोजन करना है।
इसके बाद बचे हुए शिक्षकों के बारे में जिला परिषद को दिशा-निर्देश जिला परिषद को नहीं मिले हैं। जिला परिषद ने संशोधित कटऑफ जारी करने के बाद सभी अभ्यर्थियों को 22 23 दिसंबर को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया है। फ़र्स्ट लेवल में 205 और द्वितीय लेवल में 1773 पदों पर वर्ष 2012 में ग्रेड थर्ड शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इसके बाद वर्ष 2013 में एक बार संशोधित कटऑफ जारी हो चुकी है। इसमें भी कई शिक्षक भर्ती से बाहर हो गए थे लेकिन इन्हें भी फिलहाल नहीं हटाया गया है। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography