बीकानेर मंडल में शनिवार को हिंदी विषय में प्रमोट सैकंड ग्रेड शिक्षकों की
काउंसलिंग हुई। सार्दुल स्पोर्ट्स में सुबह 9.30 बजे से रजिस्ट्रेशन का काम
शुरू हुआ। काउंसलिंग में बुलाए गए 180 सैकंड ग्रेड शिक्षकों में से 127
शिक्षक ही पहुंचे।
जबकि 53 शिक्षक अनुपस्थित रहे। प्राथमिकता के आधार पर चयनित शिक्षकों को स्कूलों में रिक्त पद आबंटित किए गए है। काउंसलिंग के बाद पात्र 173 सैकंड ग्रेड शिक्षकों के पदस्थापन आदेश जारी किए गए है। मंडल उपनिदेशक ओमप्रकाश सारस्वत ने बताया कि नव चयनित शिक्षकों को 16 दिसंबर तक नवीन स्कूल में ज्वॉइन करना होगा। वहीं रविवार को चौथे दिन विज्ञान विषय के प्रमोट शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी। सारस्वत ने बताया कि विज्ञान में चयनित 191 शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
जबकि 53 शिक्षक अनुपस्थित रहे। प्राथमिकता के आधार पर चयनित शिक्षकों को स्कूलों में रिक्त पद आबंटित किए गए है। काउंसलिंग के बाद पात्र 173 सैकंड ग्रेड शिक्षकों के पदस्थापन आदेश जारी किए गए है। मंडल उपनिदेशक ओमप्रकाश सारस्वत ने बताया कि नव चयनित शिक्षकों को 16 दिसंबर तक नवीन स्कूल में ज्वॉइन करना होगा। वहीं रविवार को चौथे दिन विज्ञान विषय के प्रमोट शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी। सारस्वत ने बताया कि विज्ञान में चयनित 191 शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।