Important Posts

Advertisement

नोडल स्कूल से 155 पेपर लिए, परीक्षा देते मिले 22 स्टूडेंट्स, फर्जी नामांकन की आशंका

लूणकरण सरब्लॉक के गुरुकुल शिक्षण संस्थान सीनियर सैकंडरी स्कूल में शनिवार को निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा विभाग के जांच दल को 22 स्टूडेंट्स परीक्षा देते मिले।
जबकि नोडल विद्यालय से इस स्कूल ने परीक्षा शुरू होने से पहले राजनीति विज्ञान के 155 प्रश्न-पत्र प्राप्त किए थे। जांच दल की ओर से स्टूडेंट्स से अधिक प्रश्न-पत्र प्राप्त करने के मामले में स्कूल के संस्था प्रधान से सवाल करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। वहीं संस्था प्रधान ने जांच दल को 11वीं कक्षा का छात्र उपस्थिति रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं करवाया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीईओ माध्यमिक रमेशचंद्र ओझा ने स्कूल के संस्था प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। स्टूडेंट्स की संख्या से अधिक प्रश्न-पत्र प्राप्त करने के मामले में जांच दल को स्कूल में फर्जी नामांकन की भी आशंका है। एडीईओ माध्यमिक रमेशचंद्र ओझा ने बताया कि नोटिस का जवाब प्राप्त होने पर स्कूल के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जांच दल ने लूणकरणसर ब्लॉक के राउमावि कांकड़वाला, राउमावि, राबाउमावि और राउमावि हंसेरा का भी निरीक्षण किया। जहां परीक्षा व्यवस्थाएं ठीक पाई गई।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography