Important Posts

Advertisement

RPSC : लिपिक ग्रेड भर्ती परीक्षा 2013 के प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजिया वेबसाइट पर जारी

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 23 अक्टूबर को आयोजित लिपिक ग्रेड भर्ती परीक्षा 2013 के प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजियां शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी कर दी।

अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क के साथ 19 से 21 नवम्बर तक रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा करा सकते हैं। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
अभ्यर्थी को अपनी एप्लीकेशन आईडी, जन्म तिथि तथा कितने प्रश्नों पर आपत्तियां करनी हैं, उसके अनुसार प्रति प्रश्न पर 100 रुपए शुल्क अदा कर ई मित्र कियोस्क पर टोकन प्राप्त करना होगा। अभ्यर्थी स्वयं के माध्यम से भी ई-मित्र वेब पोर्टल पर ऑनलाइन नेट-बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड से भी टोकन कटवा सकेंगे।
अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography