Important Posts

Advertisement

आरपीएससी का कोई एग्जाम नहीं होगा इस महीने

राजस्थानलोक सेवा आयोग का इस महीने में कोई एग्जाम शिड्यूल नहीं है। इस महीने में होने वाली वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 पूर्व में ही स्थगित की जा चुकी है। पूर्व में प्रस्तावित एलडीसी पुन: परीक्षा 2013 का आयोजन आयोग पूर्व में ही ले चुका है।
आयोग द्वारा पूर्व में नवंबर 2016 में दो बड़ी परीक्षाएं आयोजित कराना प्रस्तावित किया था। इनमें पहली परीक्षा एलडीसी पुन: परीक्षा 2013 का आयोजन था। आयोग ने 20 नवंबर को इस परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित किया था। एलडीसी के 7571 पदों के लिए यह परीक्षा होनी थी, लेकिन आयोग ने इस परीक्षा को करीब एक महीने पूर्व ही आयोजित करा लिया। आयोग एलडीसी 2013 का आयोजन 23 अक्टूबर 2016 को कर चुका है। इस परीक्षा के लिए 6 लाख 99 हजार 669 अभ्यर्थी हुए थे पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 3 लाख 04 हजार 771 अभ्यर्थी बैठे परीक्षा में प्रविष्ट हुए थे। अब आयोग इस परीक्षा की आंसर की जारी करेगा।

इधर, आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापकों के 6 हजार 468 पदों के लिए भर्ती परीक्षा पूर्व में 20 से 25 नवंबर तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया था। हिंदी समेत कुल 8 विषयों के शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा होनी है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के कुल 8 लाख 96 हजार 251 अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। आयोग ने पिछले महीने की 23 तारीख को ही घोषणा की कि यह परीक्षा नवंबर में नहीं होगी। परीक्षा की नई तिथि आयोग बाद में घोषित करेगा। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography