Important Posts

Advertisement

शिक्षित समाज राष्ट्र के विकास में महती भूमिका निभाता है - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

जयपुर, 3 नवम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि शिक्षा प्रगति और विकास का मूल मंत्र है। शिक्षित समाज राष्ट्र के विकास में महती भूमिका निभाता है। श्री भडाना गुरूवार को अलवर जिले के थानागाजी कस्बे में आयोजित प्रजापति विकास समिति थानागाजी के प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हम सब एक राष्ट्र के नागरिक है और हमे एक दूसरे से प्रेरणा लेकर समाज के साथ राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने में सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज की छुपी हुई प्रतिभा बाहर आती है और अन्य विद्यार्थी इससे प्रोत्साहित होते है। उन्होंने समाज के पुरोधा बाबू शोभाराम को याद कर कहा कि समाज को उनके बताये मार्ग पर चलकर देश के विकास में अपना योगदान देवे। उन्होंने थानागाजी और प्रतापगढ में विधायक कोष से सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में फुलेरा विधायक श्री निर्मल कुमावत ने कहा कि प्रजापति समाज प्रगति के पथ पर है। समाज को एकजुट कर विकसित समाज बनाने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि समाज के बेटे ही नहीं बल्कि बेटियॉ भी पढ़ लिख कर नई बुलंदियॉ छू रही है। उन्होंने समाज द्वारा सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे बचे धन से बच्चों की उच्च शिक्षा पर खर्च करें। उन्होंने कहा कि वे समाज के प्रहरी के रूप में सदैव कार्य करेंगे और समाज की उचित मांगों को राज्य सरकार के माध्यम से पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे। प्रजापति विकास समिति थानागाजी के अध्यक्ष श्री गोविन्द राम प्रजापति ने बताया कि समारोह में 235 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कक्षा 10 व 12वी के 155 व स्नातक व स्नात्कोतर के 30 विद्यार्थियों को तथा 50 सरकारी सेवाओं में नवनियुक्त प्रतिभा व जनप्रतिनिधियों को समाज के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामण्डलेक्षवर श्री पुरूषोतम दास गद्दी नारायणपुर के महन्त बाबा जनार्दन दास महाराज ने की। कार्यक्रम में भवाई नृत्य के अन्तर्राष्टी्रय कलाकार श्री बन्ने सिंह प्रजापत द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम में थानागाजी संरपच सुश्री संतोष शर्मा, श्री चन्द्राराम धूरी, श्री रामलाल दम्बीवाल, श्री सुरेश लाम्बा, श्री नूतन प्रजापति, श्री विजेन्द्र कुमार, श्री बाबूलाल प्रजापत, श्रीमती रेखारानी प्रजापति सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसके पश्चात खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने थानोगाजी कस्बे में गणपति मैरिज होम का उद्घाटन किया तथा बार एसोशिएशन थानागाजी के कार्यक्रम में भाग लिया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography