कोटा| पंचायतसहायक भर्ती स्थगित करने और एक विद्यार्थी मित्र की मृत्यु
होने के विरोध में प्रदेश भर से राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के
सदस्य 30 नवंबर को जयपुर में भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
यह
जानकारी कोटा संभाग के महामंत्री मोहन प्रकाश शर्मा ने दी।