Important Posts

Advertisement

महिला साक्षरता दर बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा

जिले में महिला साक्षरता दर 39-73 प्रतिशत होने से इसकी बढ़ोतरी के संबंध में पंचायत समिति सिरोही के सभाभवन मे उपखंड अधिकारी महेन्द्र प्रतापसिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे उपखंड अधिकारी ने कम साक्षरता दर पर चिंता जताते हुए सघन एवं सकल प्रयास एवं नई उर्जा के साथ कार्य करने के लिए आव्हान करते हुए साक्षरता दर को बढाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रत्येक ग्रामवार उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के 1-1 शिक्षक को साक्षरता एंबेसडर नियुक्त किए गए। प्रत्येक स्कूल से कक्षा 8 से 12 तक के 5-5 विद्यार्थियों का आखर वीरों का चयन किया गया। बैठक में ड्रॉप आउट बच्चों को Žलॉक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय से जोड़ने का कार्य करने के लिए निर्देश दिए।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को साक्षर करने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा नरेगा की साइट पर विकास अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, धात्री महिला को साक्षर करने के लिए महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मीड डे मिल बनाने वाली समस्त असाक्षर महिलाओं को साक्षर करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी साक्षर किए जाने के लिए निर्देश दिए। मातृ-पितृ देवो भव: के तहत बालको को अपने अपने असाक्षर माता पिता को साक्षर करने के लिए शपथ दिलाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देश दिए। बैठक में विकास अधिकारी आवड़दान , जिला साक्षरता अधिकारी भंवर सिंह, आशा देवड़ा सहायक परियोजना अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रांरभिक) अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मोहनलाल सोनी प्रधानाचार्य एवं नोडल Žलॉक शिवगंज तथा जिले के सभी नोडल प्रिंसिपल तथा Žलॉक के सभी प्रेरक एवं बाल विकास एवं परियोजना तथा महेश कालावत सीईओ स्काउट गाइड मौजूद थे।

प्रेरक प्रार्थना सभा में करेंगे चर्चा

उपखंड अधिकारी ने प्रेरकों को निर्देश दिए कि वे हर गुरुवार को विद्यालय में जाकर प्रार्थना सभा में साक्षरता के बारे मे चर्चा करेंगे एवं योजनाओं की जानकारी देंगे तथा इसके लिए साक्षरता एंबेसेडर शिक्षक इनकी सहयोग करेंगे। उपखंड अधिकारी ने सीईओ स्काउट गाइड को निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय से जुडे स्टाउट गाइड के 10-10 विद्यार्थियों को आखर सेवी के रूप में तैयार करेंगे।

भामाशाहों से लें आर्थिक सहयोग

बैठक में उपखंड अधिकारी ने भामाशाहों से संपर्क कर साक्षरता कक्षाओं मे शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने एवं कक्षाओं को सजग एवं क्रियाशील करने के लिए भामाशाह से आर्थिक सहयोग प्राप्त कर कक्षाओ में शिक्षण सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए, ताकि इससे ज्यादा से ज्यादा नवसाक्षर लाभ उठा सके।

सिरोही. महिलासाक्षरता दर को बढ़ाने के लिए पंस सभा भवन में बैठक का आयोजन किया गया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography