Important Posts

Advertisement

थर्ड ग्रेड शिक्षकों के होंगे तबादलों, शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारी

जयपुर। राज्य के सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाले शिक्षा विभाग में सरकार गठन के बाद पहली बार तृतीय श्रेणी शिक्षकों तबादला करने की पूरी तैयारी कर ली है। विभाग के अंदर इस काम को लगभग पूरी हो गई है और अगले 15 दिनों में तबादलों का काम शुरू हो जाएगा।
फिलहाल विभाग के अधिकारी राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत व अतिरिक्त शिक्षकों की स्थिति का डेटाबेस तैयार कर रहे हैं। इसी के आधार पर जनप्रतिनिधियों की डिजायर से तबादलें होंगे। प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा में कुल मिलाकर करीब 1.5 लाख तृतीय श्रेणी शिक्षक हैं।
हाल ही में दीपावली पूर्व माध्यमिक शिक्षा में तबादले हुए थे। तब राज्य के सभी विभागों में तबादले हुए थे, लेकिन शिक्षा विभाग में प्रारम्भिक शिक्षा में तबादले नहीं किए थे। शिक्षा विभाग के इस फैसले से पिछले कई सालों से तबादले का इतंजार कर रहे शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी।

विभागीय तैयारी के मुताबिक सभी विधायकों को एक प्रारूप भेजा जाएगा। पूर्व में भी ई-मेल के माध्यम से उनसे नाम मांगे गए थे। अब प्रस्तावित प्रारूप में विधायकों से 40 शिक्षकों की सूची मांगी जा सकती है। इसमें कुछ नियम भी तय हैं, जिसमें हर बार की तरह प्रतिबंधित जिलों के शिक्षकों के तबादले की अनुशंसा नहीं करने को कहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर एेसा प्रारूप वायरल भी हो रहा है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography