Important Posts

Advertisement

पंचायत सहायक भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

जैतसर. राजस्थान प्रशिक्षित बेरोजगार युवक संघ की बैठक बुधवार को संघऊ अध्यक्ष प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में अरोड़वंश पार्क में आयोजित की गई। बैठक में राज्य सरकार एवं पंचायती राज विभाग की ओर से प्रदेश भर में प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंचायत सहायक के पद सृजित कर रखे जा रहे।
पंचायत सहायक भर्ती में राज्य सरकार की ओर से विद्यार्थी मित्रों को प्राथमिकता देने, व ग्राम पंचायत की ओर से चहेतों को लाभ पहुंचाने का आरोप भी बेरोजगार युवकों ने लगाया था।
बैठक में विचार रखते हुए सचिव तेजनारायण ने कहा कि एक ओर केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत की कल्पना कर रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए सीधी भर्ती कर बेरोजगार युवकों के साथ छल कर रही है।
सरकार को पंचायत सहायक की भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से करवानी चाहिए।
बैठक के उपरांत सभी युवक विरोध जुलूस निकालते हुए उपतहसीलदार कार्यालय पहुंचे एवं उपतहसीलदार श्याम लाल धवन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर पंचायत सहायक भर्ती को निरस्त करने की मांग करते हुए प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति देने की मांग की। इस दौरान पुरूषोतम खरोड़, अनुराग शर्मा, प्रेमकुमार, सहित बड़ी संख्या में अन्य युवक मौजूद थे

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography