Important Posts

Advertisement

एमएसीटी में रिक्त पद भरने के लिए कोर्ट ने दी जनवरी तक मोहलत

राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोविंद माथुर डॉ. पीएस भाटी की खंडपीठ ने मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरणों में रिक्त पदों को भरने को लेकर दिए गए निर्देशों की पालना शीघ्र करने को कहा है।
जिला अभिभाषक संघ बांसवाड़ा की ओर से पेश प्रतिवेदन पर स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेते हुए दर्ज की गई जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक के रिक्त पदों को भरने के लिए पिछले दिनों ही आरपीएससी ने परीक्षा आयोजित करवाई है। शीघ्र ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पंवार ने बताया कि स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए भी परीक्षा आयोजित की चुकी है। खंडपीठ ने इस जवाब से संतुष्टि जताते हुए जनवरी के दूसरे सप्ताह तक सभी प्रक्रिया पूरी करने की मोहलत दी है। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography