Important Posts

Advertisement

शिक्षकों का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन

बाली| नगरके राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 30वीं जिला स्तरीय शिक्षक प्रतियोगिता में कई शिक्षकों का चयन हुआ है। जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय कैम्प राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलीकलां में होगा।
वहीं 30वीं राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता टेबल टेनिस में जीवनलाल गहलोत सोजत ब्लॉक, बृजपालसिंह खींची देसूरी, विमलकांत जोशी रोहट, माधुलाल रोहट, जगदीशचंद्र गहलोत सोजत, सांस्कृतिक में छैलाराम चौधरी सोजत, ताराचंद घांची सोजत, एथेलेटिक्स में विजयपालसिंह बाली, बुद्धाराम बाली, पुष्पेंद्र पंवार सोजत, मुकेश कुमार सोजत, सुरेंद्र कुमार सोजत, सुखविंद्रसिंह सोजत, विक्रमसिंह सोजत, शैलेष कुमार बाली, महेंद्रसिंह रोहट, दिलीपसिंह जैतावत सोजत, हनुमानसिंह कविया रायपुर, चिरंजीलाल चौहान सोजत, बैडमिंटन में योगेश पारीक सोजत, बाबूलाल सोजत, रविंद्र पाली, सुरेंद्र कुमार सोजत, वालीबॉल में रायपुर ब्लॉक से हीरालाल मेघवाल, मल्लाराम चौधरी, दिनेश कुमार, चैनसिंह, सुनील, चंपालाल भाटी, रामेश्वरसिंह, जैतारण से ग्यारमीलाल, सुखाराम सुजाराम ब्लॉक रानी का चयन हुआ है। यह सभी शिक्षक 30वीं राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography