Important Posts

Advertisement

शिक्षा विभाग का दावा नामांकन बढ़ा, हकीकत में 2605 की हुई गिरावट

सरकारीस्कूलों में बच्‍चों को निशुल्क प्रवेश से लेकर उनके पढ़ने के लिए फ्री में पुस्तकों का वितरण करने सहित दोपहर में पोषाहार कंप्यूटर शिक्षण की सुविधा सरकार की ओर से फ्री में उपलब्ध कराई जाती है। इसके बाद भी अभिभावक सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने में रुचि नहीं दिखाते हैं। इसके चलते नामांकन में वृद्धि नहीं हो पाती है।


कईस्कूल तो ऐसे जिसमें 100 से अधिक नामांकन घटा

प्रदेशकी स्कूलों की स्थिति तो इतनी खराब है कि एक ही स्कूल में एक साल में 100 से अधिक बच्चों के नामांकन में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में एक ही शिक्षक द्वारा अगर 20 छात्रों को भी प्रवेश दिलाया गया होता तो स्थिति काफी अच्छी होती।

^ जिन स्कूलों में नामांकन में गिरावट दर्ज की गई है उनके संस्थाप्रधानों को नोटिस जारी किया गया है। बहुत प्रयास किए गए इसके बाद भी नामांकन में गिरावट दर्ज होना चिंता का विषय है। -भरत कुमार मेहता, उपनिदेशक माध्यमिक, पाली

इन तीन कक्षाओं से समझें गिरते नामांकन की पूरी गणित

नामांकन सत्र 2015-16 नामांकन सत्र 2016-17 अंतर

{कक्षा- 1 - 8246 6608 1638

{ कक्षा - 6 - 12849 12104 7390

{ कक्षा - 11 -12299 12077 222

कक्षा 1, 6वीं 11वीं कक्षा में 2605 की गिरावट

शिक्षाविभाग द्वारा सत्र 2015-16 सत्र 2016-17 के बीच तीन कक्षाओं 1, 6 11वीं कक्षा को मिलाकर कुल पिछले सत्र के मुकाबले 2 हजार 605 नामांकन में कमी दर्ज की गई। ऐसे में सवाल उठाता कि आखिर सरकारी स्कूलों में लक्ष्य पूरा करने के लिए फर्जी नामांकन दर्ज करा दिया। अब जब वास्तविकता सामने आई तो संबंधित स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।

जिलेमें ऐसी भी 12वीं तक स्कूले, जहां 100 का भी नामांकन नहीं : जिलेमें नामांकन को लेकर किए प्रयासों के बाद भी नामांकन में वृद्धि नहीं हुई है। जिले में कई उच्च माध्यमिक स्कूल तो ऐसे में जिसका पूरा नामांकन भी 100 से कम है। इतना ही नहीं नामांकन कम होने के बाद भी इन स्कूलों में स्टाॅफ की भरमार है।

इनस्कूलों का पूरा नामांकन ही 100 से भी कम

{राउमावि, मीरगेसर - नामांकन : 85 स्टॉफ : 12

{ राउमावि, हिरोला - नामांकन : 76, स्टॉफ : 10

{ राउमावि, केनपुरा - नामांकन : 96 स्टॉफ : 11

स्कूलों में नामांकन बढ़ाने को लेकर सरकार ने प्रत्येक शिक्षक को न्यूनतम 20 ड्राप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के निर्देश दिए थे

भास्करसंवाददाता | पाली

शिक्षाविभाग द्वारा पिछले दो सालों में नामांकन बढ़ाने को लेकर कई प्रकार प्रयास किए गए। इसके लिए सरकारी से लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी कई कार्ययोजना बनाकर काम किया गया। विभाग की रिपोर्ट में पिछले दो साल में सरकारी स्कूलों में नामांकन में जबरदस्त वृद्धि बताई गई, लेकिन दो दिन पहले ही शिक्षा विभाग के डायरेक्टर ने जिले के 458 स्कूलों में से ज्यादातर स्कूलों में नामांकन में जबरदस्त गिरावट दर्ज की है। चौंकाने वाली बात यह कि सत्र 2015-16 2016-17 के बीच जिले की उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 2605 नामांकन में गिरावट दर्ज की गई। एक तरफ जिले सरकार की और से दावा किया जा रहा है कि इस बार पहली कक्षा में नामांकन में जबरदस्त वृद्धि हुई है। लेकिन आंकड़े अलग ही हकीकत बयां कर रहे है। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 1, 6वीं 11वीं कक्षा में पिछले सत्र के मुकाबले में इस सत्र में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। जबकि सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में सबसे ज्यादा प्रवेश को लेकर पहली कक्षा के लिए ही प्रयास किए गए। अब शिक्षा निदेशालय ने कम नामांकन नामांकन में हुई गिरावट को लेकर सभी स्कूलों के संस्थाप्रधानों को नोटिस जारी किया है।

फैक्टफाइल

{प्रदेश में कुल उच्च माध्यमिक स्कूल- 458

{ प्रत्येक शिक्षक को दिया था न्यूनतम 20 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य

{ दो चरणों में प्रवेशोत्सव मनाने श्रेष्ठ स्कूल को सम्मानित करने का भी निर्णय
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography