Important Posts

Advertisement

बेरोजगारों का साक्षात्कार 22 को, रोजगार की राह होगी आसान, जिला उद्योग केंद्र की ऋण वितरण योजना

हनुमानगढ़। जिला उद्योग केंद्र की ओर से ऋण वितरण को लेकर आयोजित होने वाला साक्षात्कार अब 22 नवम्बर को होगा। पूर्व में 20 नवम्बर को साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन सभी आवेदनों के ऑनलाइन फीडिंग में दिक्कत आने से साक्षात्कार की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
उद्योग केंद्र के अधिकारी बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने की तैयारी में जुटे हैं। साक्षात्कार के बाद बेरोजगारों को रोजगार के लिए पांच से दस लाख का ऋण मिल सकेगा।
राज्य सरकार के भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत जिले में करीब 500 आवेदन आए हैं। चयनित आवेदकों को ऋण देने के लिए उद्योग केंद्र के अधिकारी बैंकों को अनुमोदित करेंगे। भामाशाह कार्ड में शामिल लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा। उद्योग केंद्र के सहायक निदेशक व महाप्रबंधक हरीश मित्तल ने बताया कि जिन आवेदकों के आवेदन में कोई कमी नहीं थी, उनका चयन कर उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। साक्षात्कार का पहला चरण 22 नवम्बर को शुरू होगा। इसके बाद बेरोजगारों को रोजगार के लिए ऋण देने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
टल चुकी दो बार
भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत जिले में बेरोजगारों को रोजगाद देने के लिए उद्योग केंद्र में आवेदन करना होता है। यहां पर साक्षात्कार के बाद आगे बैंक ऋण देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं। लेकिन आवेदन के दो से तीन माह बाद भी साक्षात्कार नहीं होने से ऋण वितरण प्रक्रिया बाधित हो रही है। पूर्व में सात व 20 नवम्बर को साक्षात्कार तिथि का निर्धारण किया गया। लेकिन किसी कारण से अब इसे 22 नवम्बर कर दिया गया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography