Important Posts

Advertisement

पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग 1 दिसंबर से

शिक्षा विभाग ने डीपीसी से तृतीय से द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग की तिथि में अब तीसरी बार परिवर्तन करते हुए 1 से 6 दिसंबर तक आयोजित करने का कार्यक्रम रखा है।
इस संबंध में निदेशालय माध्यमिक शिक्षा से जारी आदेशों के तहत जोधपुर मंडल के 1 हजार 137 द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के अलावा शारीरिक शिक्षक स्पेशल टीचर्स की काउंसलिंग की जाएगी। निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से जारी आदेशों के तहत पूर्व में यह काउंसलिंग 21 से 25 नवंबर तक होनी थी, लेकिन इस तिथि में बदलाव करके इसे 23 से 28 नवंबर तक जारी करने के आदेश किए गए। अब इसमें और संशोधन करके 1 से 5 दिसंबर तक विषयवार और 6 दिसंबर को शारीरिक शिक्षक स्पेशल टीचर्स की काउंसलिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें इंग्लिश, मैथ्स, एसएसटी, जनरल, साइंस संस्कृत के शिक्षक शामिल हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography