Important Posts

Advertisement

अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 10 से, टाइम टेबल तैयार

शिक्षा विभाग ने जिला समान परीक्षा योजना के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम-टेबल मंगलवार को घोषित कर दिया है। जिला संयोजक राजेंद्र सिंह खींची ने बताया कि परीक्षा दो पारी में होगी। पहली पारी में परीक्षा का समय सुबह 8.30 से दोपहर 11.45 बजे और दूसरी पारी में दोपहर 12.15 से दोपहर 3.30 बजे तक रहेगा।
9वीं कक्षा के सभी विषयों की परीक्षा पहली और 10वीं कक्षा की दूसरी पारी में होगी। 11वीं-12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं विषयवार दोनों पारियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान 11 और 18 दिसंबर को रविवार तथा 13 दिसंबर को बारावफात का अवकाश रहेगा। पहली से 8वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं भी इसी अवधि में होगी। लेकिन परीक्षा का टाइम-टेबल संबंधित शिक्षक स्कूली स्तर पर तैयार करेंगे।

प्रश्न-पत्रों का वितरण आठ से

9वींसे 12वीं कक्षाओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न-पत्रों का वितरण आठ दिसंबर से किया जाएगा। ब्लॉकवार गठित संग्रहण केंद्रों पर प्रश्न-पत्र सात दिसंबर को पहुंचेंगे। जिला समान परीक्षा योजना के संयोजक राजेंद्र सिंह खींची ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र के प्रश्न-पत्र महारानी स्कूल और ग्रामीण के राउमावि जस्सूसर गेट से वितरित होंगे। निजी स्कूलों के प्रश्न-पत्र संकुल विद्यालय प्रभारी के पास रहेंगे। परीक्षा दिवस को प्रत्येक पारी शुरू होने से आधा घंटा पहले निजी स्कूल प्रश्न-पत्र प्राप्त कर सकेंगे। ब्लॉक स्तर पर लूणकरणसर में राउमावि, कोलायत में राबाउमावि, श्रीडूंगरगढ़ में राजकीय रूपा देवी मोहता उमावि, नोखा में राजकीय बाबा छोटू नाथ उमावि को संग्रहण केंद्र बनाया गया है।

दो पारी में होगी परीक्षा, पहली पारी सुबह 8.30 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 12.15 बजे होगी 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography