Important Posts

Advertisement

RPSC fail-अब नवम्बर में आएगा कॉलेज Lecturer भर्ती का रिजल्ट

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग प्रशासन कॉलेज व्याख्याता भर्ती का परिणाम अक्टूबर महीने में भी जारी नहीं कर सका है। अब परिणाम नवम्बर के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जाएगा। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग को अब जुलाई 2017 तक ही नए कॉलेज व्याख्याता मिल सकेंगे।

आयोग की ओर से 29 विषयों में कॉलेज व्याख्याता के 1 हजार 248 पदों पर भर्ती के लिए 24 अप्रेल को सामाजिक अध्ययन एवं सामाजिक ज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई। 21 जून से 9 जुलाई तक विषयवार ऑन लाइन परीक्षा आयोजित की गई।
परीक्षा के लिए पंजीकृत 87 हजार अभ्यर्थियों में से करीब 48 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। आयोग प्रशासन ने एक दो महीने में परिणाम जारी करने की उम्मीद जताई थी। लेकिन करीब साढ़े तीन महीने बीतने के बाद भी आयोग प्रशासन संगीत वाद्ययंत्र, भूगोल, कपड़े की रंगाई एवं छपाई, सिंधी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और वनस्पति शास्त्र सहित केवल 8 विषयों का परिणाम जारी कर सका है। नौ अक्टूबर को अंतिम परिणाम वनस्पति विज्ञान का जारी किया गया था।
आयोग प्रशासन ने अभ्यर्थियों को अक्टूबर में सभी विषयों का परिणाम जारी करने की उम्मीद जताई थी। लेकिन अक्टूबर में केवल एक ही विषय का परिणाम जारी किया जा सका। अब शेष 21 विषयों का परिणाम नवम्बर में जारी किया जाएगा।
ऑन लाइन परीक्षा अस्थायी रूप से चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेने में आयोग को करीब चार से पांच महीने का समय लगेगा ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग को अब जुलाई 2017 तक ही नए कॉलेज व्याख्याता मिल सकेंगे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography