Important Posts

Advertisement

जिले को मिलेंगे 350 सेकंड ग्रेड 19 वरिष्ठ अध्यापक : थर्ड ग्रेड शिक्षकों की 2016-17 की डीपीसी

निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से भरतपुर संभाग के 1136 थर्ड ग्रेड शिक्षकों की 2016-17 की डीपीसी आयोजित सैकंड ग्रेड में पदोन्नतियां दी गई हैं। इनमें से करीब 350 शिक्षक भरतपुर जिले को मिलने की संभावनाएं हैं।
अब इसके लिए शिक्षा विभाग आरपीएससी से स्वीकृति लेगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद इन शिक्षकों की काउंसलिंग के माध्यम से पोस्टिंग की जाएगी। पदोन्नति से मिलने वाले शिक्षकों से माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में चल रही शिक्षकों की कमी तो दूर होगी ही, साथ ही आए दिन ग्रामीणों द्वारा की जा रही तालाबंदी पर भी विराम लगेगा। उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा बंशीधर गुर्जर ने बताया संभाग के भरतपुर सहित धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिलों के 1136 शिक्षकों की डीपीसी की गई है।

इनमें संस्कृत विषय के 240, अंग्रेजी के 80, विज्ञान के 186, सामान्य के 58, गणित के 64, उर्दू के 4, हिन्दी के 371 तथा सामाजिक विज्ञान विषय के 133 शिक्षक शामिल हैं। डीपीसी में शामिल 1136 शिक्षकों में से सामान्य श्रेणी के 907, एससी के 144 तथा एसटी श्रेणी के 85 शिक्षक शामिल हैं। उन्होंने बताया नवंबर शेष|25 पर

जिले को मिलेंगे...

माहके द्वितीय सप्ताह में पदोन्नत शिक्षकों की सूची को आरपीएससी से स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा, उसके बाद राज्य सरकार के निर्देश पर काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापन किया जाएगा। इधर, राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से द्वितीय वेतन श्रंखला की वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2011 के संशोधित परिणाम के बाद संभाग को 19 वरिष्ठ अध्यापक मिले हैं। संशोधित परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के बाद पोस्टिंग दे दी गई है। संभाग को मिले कुल 19 शिक्षकों में से भरतपुर को दो, धौलपुर को 14, करौली को दो तथा सवाई माधोपुर को एक वरिष्ठ अध्यापक मिला है। इनमें हिन्दी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक शामिल हैं। काउंसलिंग में आने वाले ज्यादातर शिक्षकों को नव क्रमोन्नत स्कूलों में लगाया गया है, ताकि उनमें संबंधित विषय अध्यापकों की कमी ना रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography