Important Posts

Advertisement

2012 में नियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापकों को वर्ष 2015-16 का बोनस दिया जाए या नही इस पर विभागीय अधिकारी असमंजस की स्थिति में

बीकानेर । जिला परिषदों के माध्यम से 2012 में नियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापकों को वर्ष 2015-16 का बोनस दिया जाए या नही इस पर विभागीय अधिकारी असमंजस की स्थिति में हैं ।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा तो प्रारंभिक शिक्षा के वित्तीय सलाहकार ने आयुक्त पंचायती राज विभाग से इस बारे मे मार्गदर्शन मांग कर गेंद को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के पाले में डाल अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली ।
एेसे में यह संशय है कि 2012 में नियुक्त शिक्षकों को इस वर्ष का बोनस दीपावली पर मिलेगा। जबकि इनका प्रोबेशन काल 2014 में पूरा हेा चुका है। यही नहीं राज्य सरकार ने भी इन शिक्षकों को मई 2016 के आदेश से नियमित वेतन श्रृखंला देने के आदेश जारी किए हैंं ।
राजस्थान शिक्षक संघ भगत ङ्क्षसह जिलाध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बोनस, नियमित वेतन श्रृंखला में कार्यरत राज्य कर्मचारियों को देने की घोषणा की जाती है ।
उनका कहना है कि जब सरकार इन शिक्षकों को प्रोबेशन काल के बाद नियमित वेतन श्रृखंला देने के आदेश दे चुकी है तो 2015-16 के बोनस के लिए निदेशालय अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन मांगना मामले को जानबूझकर लम्बित करने जैसा है ।
जबकि बोनस के आदेशों में किन कर्मचारियों को बोनस देय होगा इसका स्पष्ट उल्लेख होता है।ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने 2012 में नियुक्त शिक्षकों के बोनस बाबत मार्गदर्शन मांगा है
चूंकि ये पंचायती राज विभाग से संबंधित है इसलिए प्रकरण पंचायती राज विभाग को भेजा गया है । जो भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
वाई के सिंह, वित्तीय सलाहकार, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर
2012 में नियुक्त शिक्षकों को दो वेतन वृद्वियां मिल चुकी है, वेतन वृद्धि नियमित वेतन भुगतान वाले स्थाई कार्मिक को मिलती है । वेतन एरियर नहीं मिलने के आधार पर बोनस नहीं देना समीचीन नहीं है ।
महेन्द्र पाण्डे, प्रदेश महामंत्री, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography