Important Posts

Advertisement

यूजीसी नेट के अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट जारी

इलाहाबाद। सीबीएससी ने यूजीसी नेट जुलाई-2016 के अभ्यर्थियाें की ओएमआर शीट (उत्तर पुस्तिका) की स्कैन कॉपी भी जारी की है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं। इसी के साथ उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई है। परीक्षार्थियों से नौ सितंबर तक ऑनलाइन आपत्ति मांगी गई है। अभ्यर्थियाें को इसकी जानकरी एसएमएस से भी दी जा रही है।

10 जुलाई को हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट की कॉर्बन कॉपी नहीं दी गई थी। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। ऐसे में ओएमआर शीट ऑनलाइन किए जाने के बाद अभ्यर्थियों की शिकायत दूर होने के साथ सहूलियत भी बढ़ी है। वे रोल नंबर तथा आवेदन संख्या का कॉलम भरकर खुद ओएमआर शीट अपलोड कर सकते हैं। इसकी मदद से वे उत्तर कुंजी से मिलान कर खुद के रिजल्ट का आंकलन सकते हैं। यदि ओएमआर शीट को लेकर या किसी प्रश्न के जवाब पर किसी तरह की आपत्ति है तो अभ्यर्थी नौ सितंबर तक दर्ज करा सकते हैं। हर आपत्ति पर एक रुपये जमा करने होंगे। आपत्ति सही पाने जाने पर पर यह राशि वापस हो जाएगी। अन्यथा, लैप्स हो जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography