Important Posts

Advertisement

झुंझुनूं बच्चों का ऑनलाइन हेल्थ रिकॉर्ड दर्ज करने में अव्वल

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल, मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच के बाद बच्चों का ऑनलाइन हेल्थ रिकॉर्ड दर्ज करने में शेखावाटी का झुंझुनूं जिले में बेहतर काम हुआ है.

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने गुरुवार को सूचना एवं प्रौधोगिकी विभाग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी. उन्होंने गंगानगर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, जयपुर-प्रथम एवं अजमेर जिलों में आरबीएसके टीमों द्वारा स्क्रिनिंग बच्चों के ऑनलाइन रिकॉर्ड संधारण के कार्य की सराहना की.
प्रदेश१८ की ख़बरें अपने न्यूज़फीड में पढ़ने के लिए पेज like करे
demo pic
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के दूसरे चरण में सरकारी स्कूल, मदरसों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य जांच किए गए बच्चों की सूचना की ऑनलाइन डाटाएंट्री की जा रही है. अब तक 10 लाख से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी हैल्थ स्क्रिनिंग की सम्पूर्ण रिकॉर्ड आरबीएसके सॉफ्टवेयर में दर्ज किया जा चुका है.
जैन ने इस दौरान उदयपुर, अलवर, बीकानेर, पाली, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ जिलों में इस कार्य में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने रिकॉर्ड संसाधरण में विशेष गंभीरता बरतकर स्क्रिनिंग के तुरंत बाद बच्चों का रिकॉर्ड सॉफट्वेयर में अपलोड़ करने के निर्देश दिए.
जैन ने बताया कि आरबीएसके के तहत् कुल 518 मोबाइल टीमों में से 447 टीमें इस समय विद्यालयों, मदरसों व आंगनबाड़ी के बच्चों की हैल्थ स्क्रिनिंग कर रही हैं एवं गंभीर रोगों से ग्रसित बच्चों की पहचान कर उन्हें उच्च संस्थानों पर निशुल्क उपचार हेतु रैफर करने की कार्यवाही भी कर रही हैं.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography