Important Posts

Advertisement

लालसोट शालादर्पण पोर्टल पर फीडिंग अपलोड करने का गुरुवार को अंतिम दिन है। इसके बाद शाला दर्पण के सभी प्रपत्रों को लॉक कर दिया जाएगा। लॉक के बाद फीडिंग का कार्य और डाटा परिवर्तन करना संभव नहीं होगा।

डीईओ मा.एवं रमसा के पदेन जिला परियोजना समन्वयक डॉ.प्रेमवती शर्मा ने बताया कि सभी संस्था प्रधान गुरुवार को शाला दर्पण पोर्टल पर डाटा फीडिंग का काम पूरा कर लें,वरना फिर पोर्टल को लॉक कर दिया जाएगा। शाला दर्पण पोर्टल पर लेखा,एसडीएमसी,एसएमसी,प्रपत्र 10,नवीन प्रवेश,नाम पृथक,स्टाफ के स्थानांतरण से संबंधित सभी डाटा गुरुवार को फीड कर दें। इस बात का ध्यान रखा जाए कि शाला दर्पण पोर्टल में नव प्रवेशी विद्यार्थियों की संख्या प्रवेशोत्सव में दिखाई गई संख्या में अंतर नहीं होना चाहिए। साथ ही सभी कर्मियों के फोटो अपलोड आदि भी कर लें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा लापरवाही की तो उसके लिए संस्था प्रधान जिम्मेदार होंगे।
ऑनलाइनछात्रवृत्ति आवेदन के लिए भीड़,अंतिम तिथि कल
लालसोट|राजकीयकन्या महाविद्यालय में ऑन लाइन छात्रवृत्ति आवेदन को लेकर छात्राओं की भीड़ लगी हुई है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। जिसके कारण छात्राओं का तथा प्रशासन का पूरा रुझान ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने में लगा हुआ है।
महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन विभिन्न ई-मित्र केंद्रों से छात्राओं द्वारा भर दिया गया था मगर आवेदनों में कमी होने के कारण लगभग 90 प्रतिशत आवेदन फार्म निरस्त हो गए। उन्हें दुबारा भरकर आवेदन किए जाने की कार्यवाही जारी है प्राचार्य आर एस मीणा ने बताया कि महाविद्यालय में 500 छात्राओं का आवेदन किया था जिसमें से साडे तीन सौ आवेदन निरस्त हो गए। उनकी अशुद्धियों को दूर कर दुबारा से आवेदन प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि 9 सितंबर अंतिम तिथि होने के कारण पूरा ध्यान इस वक्त आवेदनों की प्रक्रिया को पूरा करने में लगा हुआ है। छात्रवृत्ति योजना के तहत 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी वहीं मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत60 अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 5 हजार रुपए प्रतिवर्ष छात्रवृति दी जाएगी।
छात्रवृत्तिके आवेदन पत्रों में त्रुटि,सुधार के लिए कार्यशाला आज
दौसा|पंडितनवल किशोर शर्मा राजकीय पीजी विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय तथा राजकीय कला महाविद्यालय में गुरुवार को उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन पत्रों की त्रुटियों में सुधार(कमियों की पूर्ति)कराई जाएगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से सुबह 11 बजे कमरा नंबर 218 में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति आवश्यक है। प्राचार्य डॉ.अमिता गिल ने बताया कि ज्यादा छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति आवेदन फार्म सही ढंग से नहीं भरे। कुछ कमियां छोड़ दी,जिसके चलते काफी संख्या में आवेदन फार्म अस्थाई तौर पर निरस्त कर दिए। ऐसे आवेदन फार्मों में कमियों की पूर्ति के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे से महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों की सुविधा के मद्देनजर फीस का विवरण महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography