Important Posts

Advertisement

सीनियर टीचर ग्रेड सैकंड 2016 : पद पाने की दौड़ में पुरुष आगे, महिलाएं पीछे

अजमेर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद पाने की दौड़ में पुरुष ही आगे हैं। महिलाएं इस दाैड़ में मामूली अंतर से पीछे रह गई हैं। यह खुलासा राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सैकंड 2016 के लिए भराए ऑनलाइन आवेदन के आंकड़ों के विश्लेषण से हुआ है। इधर, इस भर्ती परीक्षा के लिए बैकवर्ड क्लास और सामान्य वर्ग में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है।

आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सैकंड 2016 के 6468 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भराए गए हैं। इन पदों के लिए आयोग को कुल 896251 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इनमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 4 लाख 61 हजार 769 है और महिला अभ्यर्थियों की संख्या 4 लाख 34 हजार482 है। कुल 27 हजार 287 पुरुष अभ्यर्थी महिलाओं से अधिक आवेदन कर सके हैं। आयोग द्वारा बीसी, सामान्य, एसबीसी, एससी, एसटी, सहरिया और टीएसपी वर्ग में आवेदन भराए हैं। आयोग ने इन सभी वर्गों के पुरुष और महिलाओं के अलग-अलग आवेदनों का ब्योरा भी जारी किया है।
पहले दो वर्ग क्रमश: बीसी और सामान्य में आवेदन करने के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा है। बीसी वर्ग में कुल 365570 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। इनमें महिलाओं की संख्या 184504 है और पुरुषों की संख्या 181066 है। सामान्य वर्ग में कुल 204523 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। इनमें महिलाओं की संख्या 127072 है और पुरुषों की संख्या 77451 है। शेष अन्य वर्गों में पुरुष ही बढ़त बनाए हुए हैं।
सबसे अधिक सामाजिक विज्ञान में रहेगी प्रतिस्पर्धा
आयोग को मिले आवेदन पत्रों के विश्लेषण से यह भी खुलासा हुआ है कि इस बार सामाजिक विज्ञान में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। सामाजिक विज्ञान के कुल 1531 पदों के लिए 338628 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। प्रत्येक पद के लिए 222 अभ्यर्थी दौड़ में नजर आ रहे हैं। इधर, दूसरे नंबर पर हिंदी विषय रहेगा। हिंदी के कुल 1269 पदों के लिए प्रदेश के 253565 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इस हिसाब से हिंदी के प्रत्येक पद के लिए करीब 200 अभ्यर्थी दौड़ मेंं हैं। तीसरे नंबर पर संस्कृत विषय में अभ्यर्थियों के आवेदन मिले हैं। संस्कृत के कुल 2295 पदों के लिए 131977 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इस हिसाब से प्रत्येक पद के लिए करीब 58 अभ्यर्थी दौड़ में रहेंगे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography