Important Posts

Advertisement

संवाद-संप्रेषण की उपयोगिता से शिक्षा को प्रभावी बनाएं

कार्यालयसंवाददाता | करौली  वीणामैमोरियल काॅलेज आॅफ एजुकेशन पदेवा में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का रविवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि कलेक्टर मनोज कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रो.एम.एल. गौतम, संस्था सचिव सिद्धार्थ अजयसिंह, प्राचार्य डॉ.सुनील शर्मा ने मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक अजयसिंह ने की।
संगोष्ठी शुभारंभ के दौरान सीबीएसई की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके बाद संस्था प्राचार्य डॉ.सुनील शर्मा ने नेशनल सेमिनार में मुख्य विषय ‘‘अध्यापक शिक्षा पाठ्यचर्या सुधार एवं उसकी प्रभावशीलता की समीक्षा‘‘ एवं उप विषयों पर प्रभावी ढंग से प्रकाश डाला। सचिव सिद्धार्थ अजयसिंह ने संस्थाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने संस्था के उद्देश्यों सामाजिक सरोकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्था संरक्षक अजयसिंह ने अध्यक्षीय उद‌्बोधन में करौली जैसे पिछड़े जिले में शिक्षा की ज्योति को फैलाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए

मुख्य अतिथि कलेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने संगोष्ठी के आयोजन की उपादेयता पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षक,शिक्षा को प्रभावी बनाने हेतु संवाद एवं सम्प्रेषण की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उद‌्घाटन कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को संरक्षक ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमनेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वीणा मैमोरियल सेवा सोसायटी द्वारा संचालित सभी संस्थानों के स्टाफ सहित पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष वेणुगोपाल शर्मा, पर्यावरण चेतना समिति के दामोदर शुक्ला,बृजकिशोर शर्मा,श्याम पाल एडवोकेट, अजय ग्रुप के जनसंपर्क अधिकारी वेदप्रताप सिंह सहित सैकड़ों प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

शिक्षाविदोंने भाग लिया

सेमिनारके प्रथम दिन के सत्र में कोटा विश्वविद्यालय कोटा के शिक्षा संकाय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो.एम.एल.गौतम, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी स्कूल शिक्षा की निदेशक प्रो.कमला वशिष्ठ,वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता प्रो.अनिल जैन, जामडोली केशव विद्यापीठ के पूर्व प्राचार्य प्रो.अशोक शर्मा सहित राजस्थान के अलावा उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब तथा हरियाणा के शिक्षाविदों ने भाग लिया और अपने विचार प्रकट किए। सेमीनार के प्रथम दिन शिक्षाविदों शोधार्थियों सहित 223 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

समस्याओंके निराकरण का होगा प्रयास

मासलपुर|मासलपुरतहसील से जिला परिषद की सदस्य डाॅ.सौम्या गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र का डांग विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है। क्षेत्र के गांवों में समस्याओं के चलते ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए वह गांव-गांव में लोगों से रूबरू होकर इन समस्याओं का जायजा ले रही हैं। इसके बाद निराकरण के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगी।

डाॅ. सौम्या गुर्जर ने यह बात रविवार को क्षेत्र के एक दर्जन गांवों का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि गांवों में बारिश के बाद जगह-जगह रास्तों में कटाव होने से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पीडब्लूडी के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। उन्होंने बताया कि गांवों की समस्याओं के निराकरण के लिए मामले को सोमवार को आयोजित जिला परिषद की बैठक में रखा जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मासलपुर के स्टोनमार्ट के क्रियान्वयन को जल्दी कराने की कार्रवाई के साथ 132 बिजली ग्रिड स्टेशन की स्वीकृति का प्रयास किया जा रहा है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography