Important Posts

Advertisement

मूल ग्राम पंचायत में पद खाली, बाहर दे दी तैनाती

प्रारम्भिक शिक्षा के स्कूलों में हाल में ही लागू स्टाॅफिंग पैटर्न एवं अधिशेष शिक्षकों को मिले पदस्थापन में गड़बड़ी सामने रही है। यह आदेश डीईओ प्रारम्भिक की ओर से काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों को दिए गए हैं।
कई शिक्षकों को सरकार की गाइड लाइन के विपरीत मूल ग्राम पंचायत में रिक्त पद होते हुए पंचायत से बाहर पोस्टिंग दी है। डीईओ की ओर से जारी पदस्थापन सूची में बिपरपुर ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर में अध्यापक लेवल टू में सामाजिक विज्ञान का रिक्त पद होते हुए भी राउमावि बिपरपुर से अधिशेष हुई अध्यापिका ममता मित्तल को दूसरी पंचायत में भेजा गया तथा विरोधा के राप्रा स्कूल सुआका बाग में लेवल प्रथम में गलत ढंग से पोस्टिंग दे दी। इसी प्रकार राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीलपुर जो पंचायत मुख्यालय है उसमें से कई शिक्षक शिक्षिकाएं सरप्लस की गई। पंचायत में ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय सकतपुर जिसमें कोई स्थाई शिक्षक नहीं होने से लेबल प्रथम के दो पद रिक्त होते हुए भी किसी को नहीं लगाए जाने से स्कूल को खाली छोड़ दिया गया।

प्रबोधकको बिना वजह किया अधिशेष : ग्रामपंचायत भैंसेना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोरपुरा में कार्यरत प्रबोधक मधु शर्मा स्कूल में जूनियर होते हुए विभाग ने नियमों के विपरीत अधिशेष घोषित कर बसईनीम पंचायत के राजकीय प्राथमिक स्कूल मालीपुरा में पदस्थापन दे दिया। इसी प्रकार यूपीएस दूंकापुरा में कार्यरत प्रबोधक सुमन शर्मा को अधिकारियों ने स्कूल को माध्यमिक दर्शाकर पहले सरप्लस कर बेवजह परेशान किया। फिर इसी स्कूल में पोस्टिंग दे दी।

डीईओ प्रारंभिक श्वेत सिंह मेहता ने बताया कि सरकार के नियमानुसार ग्राम पंचायत में रिक्त पद नहीं होने पर ही दूसरी पंचायत में शिक्षकों को लगाया गया है। वहीं सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत के लेवल टू के शिक्षक उसी पंचायत में लेबल प्रथम में लगाया गया है।

रिकाॅर्ड को नहीं किया अपडेट

एकतरफ सरकार शिक्षा विभाग को शाला दर्पण शाला दर्शन जैसी पोर्टल विकसित कर हाईटेक बनाने में जुटी हुई है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी कितने अपडेट एंव मुस्तैद हैं। इसका इसी से पता चलता है कि धौलपुर ब्लाॅक कार्यालय में बीलपुर पंचायत के स्कूल ऐदलपुर एवं सकतपुर तथा बिरोधा पंचायत के पीएस सुआ का बाग को बिपरपुर पंचायत में दयेरी पंचायत के पीएस महूरी एवं मनिकाकापुरा डरुपुरा को हिनोता में दर्शा रखा है जबकि स्टाफिंग पैटर्न रिकार्ड अपडेट करने के बाद किया गया है बता दें कि दयेरी के ग्राम पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सीयपुरा में कार्यरत लेवल प्रथम की शिक्षिका रूबी को ग्राम पंचायत के तीन स्कूल में लेवल प्रथम के पद रिक्त होते हुए भी शहर के नजदीक यूपीएस फिरोजपुर में नियमों को धता बताते हुए पदस्थापन दिया गया है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography