Important Posts

Advertisement

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने किया विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन

सफलता के सोपान और विकास के आयामों को देख अभिभूत हुई मुख्यमंत्री
डूंगरपुर /‘आपका जिला, आपकी सरकार’ कार्यक्रम के तहत जिले के चार दिवसीय दौरे पर पहुंची प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने मंगलवार को तीसरे दिन शहर के वागड़ गांधी वाटिका सभागार में आयोजित की गई विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने आज शाम फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और यहां विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों को प्रदर्शित करते फोटोग्राफ और मॉडल्स का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग द्वारा लगाए गए वर्मी कंपोस्ट यूनिट और एजोला उत्पादन से संबंधित मॉडल के अवलोकन की शुरूआत की और इसके बाद आरएसएलडीसी, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास निगम, पीएचईडी, स्वच्छ भारत मिशन, पुलिस और युनिसेफ, नगरपरिशद, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, महात्मा गांधी नरेगा, रोजगार, वन, रसद, टीएडी और शिक्षा विभागीय गतिविधियों पर आधारित फोटोग्राफ की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने नगरपरिशद् द्वारा शहर के विकास कार्यों पर स्थापित किए गए एलईडी पैनल पर फोेटोग्राफ्स को भी देखा। सभापति गुप्ता ने विकास कार्यों के चित्रों का अवलोकन कराया।
सफलता के सोपानों ने किया सबको आकर्षित:
मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में जिले में सफलता की 18 कहानियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए तारीफ की। जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी व सहायक निदेशक कमलेश शर्मा ने मुख्यमंत्री श्रीमती राजे को जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, न्याय आपके द्वार अभियान, महात्मा गांधी नरेगा, पर्यटन, पर्यावरण, राजस्व, डूंगरपुर बर्डफेयर सहित कई अन्य विशयों पर विशेश रूप से न्यूज़ क्लिपिंग्स के साथ तैयार किए गए पैनलांे का अवलोकन कराया जिसकी विशयवस्तु की मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्यों के ड्रोन फोटोग्राफ और इसके संबंध में प्रकाशित सफलता की कहानियों को साक्षात देखने में विशेश रूचि दिखाई। उन्होंने डूंगरपुर बर्डफेयर की पहल को एक्सीलेंट बताया और इसको प्रमोट करने की बात कही। प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए सहायक निदेशक शर्मा ने मुख्यमंत्री श्रीमती राजे को त्रिपुरा सुंदरी तीर्थ और अन्य पर्यटन स्थलों के ड्रोन फोटोग्राफ्स दिखाएं।
लोक कलाओं की जीवंत झांकी को सराहा:
मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने प्रदर्शनी स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा स्थापित की गई परंपरागत शिल्पकारों की जीवंत झांकी की सराहना की। इस प्रदर्शनी में प्रस्तर शिल्पकार लोकबंधु सोमपुरा द्वारा मूर्तिकला, रजत शिल्पकार आनंदलाल व सोहनलाल जरादी, मृणशिल्पकार सवाभाई प्रजापति मैताली, तीर-कमान बनाने वाले कलाकार ओमप्रकाश तीरगर, अमृतलाल, धुलजी तथा बांस की कलाकृति बनाने वाले देवचंद, सज्जनदेवी, कांतादेवी, देव आदि द्वारा अपनी कला का जीवंत प्रदर्शन किया गया था। मुख्यमंत्री ने प्रस्तर शिल्पकार सोमपुरा और मृणशिल्पकार सवाभाई द्वारा मौके पर बनाई जा रही कलाकृतियों को देखने में रूचि दिखाई और दोनों कलाकारों से संवाद कर कला के बारे में जानकारी ली। इस दौरान लोक कलाकार शंकरनाथ, अमरनाथ, खेमनाथ और मणीलाल रावल द्वारा जनजाति अंचल के परंपरागत वाद्ययंत्र शहनाई, ढोल, तासे और थाली की लहरियों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
पर्यावरण के रक्षक ‘ईको वारियर्स’ कार्यक्रम की हुई लांचिंग:
मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी के शुभारंभ के साथ ही विद्यार्थियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता की मुहिम के रूप में यूनिसेफ और राजस्थान राज्य प्रदूशण नियंत्रण मंडल के साथ प्रारंभ हो रहे पायलट प्रोजेक्ट ‘ईको वारियर्स’ का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। इस दौरान ‘ईको वारियर्स’ ने मुख्यमंत्री को पौधा और स्मृति चिह्न भेंट कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान यूनिसेफ की शिक्षा विशेशज्ञ सुलगना रॉय, पर्यावरण विशेशज्ञ उर्वशी चंद्रा, सुचोरिता, सिंधु बिनुजीत और चंद्रशेखर दुबे आदि ने कार्यक्रम के तहत की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
‘दायित्व’ पुस्तिका का विमोचन:
मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में पुलिस,प्रशासन और युनिसेफ द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षित विद्यालय एवं किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम के संबंध में प्रकाशित पुस्तिका ‘दायित्व का विमोचन किया। इस दौरान आईजी आनंद श्रीवास्तव और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने जिले में इस कार्यक्रम की गतिविधियों की जानकारी दी।
बेटी बचाओ अभियान के बैनर पर किए हस्ताक्षर:
मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए गए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा विभाग के पद्मेश गांधी व उषा फुलवारी ने अभियान की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
प्रदर्शनी के अवलोकन दौरान जिले के प्रभारी मंत्री एवं गोपालन मंत्री श्री ओटाराम देवासी, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रकृति खराड़ी, प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश वर्मा, प्रभारी सचिव खेमराज, स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा, डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा, चौरासी विधायक सुशील, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, नगरपरिशद् सभापति के.के.गुप्ता, जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography