Important Posts

Advertisement

डूंगरपुर के केन्द्रीय विद्यालय की उपलब्धि

डूंगरपुर / केन्द्रीय विद्यालय डूंगरपुर के विद्यार्थियों ने संभाग स्तरीय टेबल टेनिस, बेडमिन्टन, आर्चरी, कबडडी, स्केटिंग, शतरंज, एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। इसमें आर्चरी में ऋचा कटारा ने 3 स्वर्ण पदक जीते वहीं टेबल टेनिस में कशिश त्रिवेदी व लॉन टेनिस में अदिति भारद्वाज ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

विद्यालय के प्राचार्य के.के.चंद्रा ने बताया कि विद्यालय के 48 विद्यार्थियों ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में जयपुर, अजमेर, अलवर, एवं जोधपुर में भाग लिया जिसमें बेडमिंटन मे आदित्य जैन की चौथी रैंक, टेबल टेनिस बालिका में कशिश त्रिवेदी को रजक पदक, टेबल टेनिस बालिका में सृष्टि जैन 5वी रैंक, टेबल टेनिस बालक में रनवीर टेलर को कास्य पदक, टेबल टेनिस बालक में भव्य माली को कास्य पदक, आर्चरी बालिका में ऋचा कटारा को 30,40 व 50 मीटर रेंज में 3 स्वर्ण पदक, टेबल टेनिस बालिका में भावना को चौथी रैंक, टेबल टेनिस बालिका में निशि यादव को 5 वी रैंक, लॉन टेनिस में अदिती भारद्वाज को रजत पदक तथा टेबल टेनिस में दिव्यांश जैन को चौथी रैंक प्राप्त हुई है।
प्राचार्य ने बताया कि खिलाडि़यों को विद्यालय स्तर पर शारीरिक शिक्षक अमृतलाल मीणा द्वारा प्रशिक्षित किया गया। ये सभी खिलाडी 6 से 8 दिनांे के लिए संभागीय स्तर कोचिंग कैम्प में भाग लेने के लिए जयपुर जायेगें तथा आगामी दिनों में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 47 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में खेलने के लिए कोलकता, हैदराबाद, नई दिल्ली, मुम्बई, एवं भुवनेशवर जायेंगें।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography