Important Posts

Advertisement

प्रारंभिक में भर्ती नहीं, डेढ़ हजार शिक्षक भेजे माध्यमिक में, 5 हजार पद रिक्त

सेटअप परिवर्तनऔर एकीकरण के नाम पर पिछले महीनों में प्रारंभिक शिक्षा विभाग से माध्यमिक में करीब डेढ़ हजार शिक्षकों का पलायन किया जा चुका है। आगामी ग्रेड थर्ड से ग्रेड सेकंड में होने वाली पदोन्नति को लेकर भी करीब 800 शिक्षक प्रारंभिक से माध्यमिक में जाने वाले हैं, लेकिन प्रारंभिक सेटअप में शिक्षकों को भर्ती नहीं हो रही।
जिले मेंं प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 12831 में से 4871 पद रिक्त हैं और 7957 शिक्षक कार्यरत हैं। जबकि माध्यमिक सेटअप में कुल स्वीकृत 3803 में से 2729 काम कर रहे हैं और 1074 पद रिक्त हैं। इससे प्रारंभिक में बड़ी संख्या में पद रिक्त होने से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

कोटड़ा . ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा के अधीन उखलियात पंचायत के सेमल गांव का राजकीय प्राथमिक विद्यालय चालू शिक्षा सत्र में एक भी दिन नहीं खुला है।

रीट से 1000 पद मिलेंगे, सालभर से भर्ती पर रोक

प्रारंभिकशिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी नारायण प्रजापत का कहना है कि उदयपुर जिले को रीट भर्ती से करीब 1000 पद मिलेंगे, लेकिन सालभर से भर्ती पर रोक लगी है। परीक्षा गत वर्ष हो चुकी है, लेकिन भर्ती की अंतिम कटऑफ लिस्ट अभी तक जारी नहीं की है। हमारी कोशिश है कि बच्चाें की पढ़ाई प्रभावित ना हो, रिक्त पद वाले स्कूलों में अन्यत्र स्कूलों से स्टाफ लगा रहे हैं।

प्रारंभिक में रिक्त पदों की स्थिति

प्रारंभिकशिक्षा विभाग में ग्रेड थर्ड के स्वीकृत 9396 पद में से 5624 और ग्रेड सेकंड में 865 में से 413 शिक्षक कार्यरत हैं। शारीरिक शिक्षक के 545 स्वीकृत पद में से 291 कार्यरत हैं। इसके अलावा 732 प्रबोधक, 345 शिक्षाकर्मी, 129 विशिष्ट शिक्षाकर्मी तथा 365 शिक्षा सहयोगी, संविदाकर्मी शिक्षक कार्यरत हैं। 3803 में से 2729 भरे हैं।

प्रारंभिक में करीब 700 स्कूल सिर्फ एक शिक्षक के ही जिम्मे है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। करीब 30 प्रतिशत स्कूलों में स्वीकृत पद की तुलना में आधा ही स्टाफ है। इस वजह से स्कूलों में तालाबंदी के हालात बन रहे हैं। नयागुड़ा उच्च प्राथमिक स्कूल में स्वीकृत 12 में से 6 पद खाली हैं, भागला घाट में 13 में से 8, बोरीकुआं में 10 में से 7, छोटी ऊंदरी में 13 में से 7, खरपीणा स्कूल में 11 में से 6, नला चणावदा में 12 में से 6, पीपलवास पई में 10 में से 6 पद, उपलावास पई में 9 में से 6, चोकड़िया में 8 में से 7 पद रिक्त हैं। पोपल्टी में 8 में से 6, सरूपाल में 8 में से 6 तथा प्राथमिक विद्यालय चणबोरा में 6 में से 5 पद रिक्त हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography