Important Posts

Advertisement

आरएएस प्री 2016 में 3 लाख अभ्यर्थी बैठे : डॉ. ललित के. पंवार, अध्यक्ष, आरपीएससी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित आरएएस प्री 2016 में 74.32 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। कुल 4,08,660 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे, जिनमें से 3 लाख 3 हजार 721 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे और 1,04939 अनुपस्थित रहे।
आयोग द्वारा 28 सितंबर तक इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा सकता है। प्रदेश के कुल 1224 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया।

आयोग की ओर से इस परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे पहले से ही अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था। परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और अभ्यर्थियों की जामा तलाशी के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया गया। इधर, अजमेर में आयोग अध्यक्ष डॉ. ललित के. पंवार की अगुवाई में आयोग के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने वैशाली नगर स्थित एचकेएच स्कूल समेत शहर के पांच स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। डॉ. पंवार ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं सही थीं।

सर्वाधिक उपस्थिति प्रतापगढ़ में

आयोग द्वारा परीक्षा समाप्ति के बाद जारी आंकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक 86.67 प्रतिशत उपस्थिति प्रतापगढ़ जिले में रिकॉर्ड की गई। दूसरे नंबर पर बांसवाड़ा जिला रहा। यहां 85.62 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। सर्वाधिक 126631 अभ्यर्थी जयपुर में पंजीकृत किए। इनमें से 87385 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे और 39246 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यहां 343 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। अजमेर में 63 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन हुआ।

^आरएएस प्री 2016 के सफल आयोजन के लिए सभी जिलों के जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग का आभार। इस परीक्षा का परिणाम एक महीने के अंदर घोषित कर दिया जाएगा।’ -डॉ. ललित के. पंवार, अध्यक्ष, आरपीएससी
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography