सीकर |प्रारंभिक शिक्षाविभाग की काउंसलिंग प्रक्रिया में धांधली करने का
आरोप है। मामला राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल आभावास से जुड़ा है। आरोप है कि विज्ञान विषय की दो टीचर सीनियरटी के अनुसार क्रमश: कल्पना
यादव दीक्षा गुप्ता थीं। 11 जुलाई को काउंसलिंग को सीनियर टीचर कल्पना यादव
अनुपस्थित रही। जबकि दीक्षा गुप्ता शामिल हुई। ग्रेड थर्ड शिक्षक दीक्षा
गुप्ता का आरोप है कि उस पर अाभावास में खाली सीट देने के लिए दबाव बनाया।
उन्हें मनपसंद स्कूल नहीं दिया गया। उनका आरोप है कि 13 जुलाई की काउंसलिंग
में जब सीनियर टीचर कल्पना यादव अनुपस्थित रही तो जूनियर टीचर दीक्षा
गुप्ता को भी अनुपस्थित रहना पड़ा। इसके बाद 18 जुलाई को जब विभाग की
पदस्थापन की लिस्ट जारी की गई तो उसमें कल्पना यादव को आभावास की सीट को
खाली रखते हुए उनकी मनपसंद जगह दी गई। दीक्षा का आरोप है कि कल्पना को
अजीतगढ़ में अपने पीहर में लगाया गया है। जबकि उन्हें मनमर्जी से लगा दिया
गया। दीक्षा ने इस मामले की जांच की मांग की है।सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC