Important Posts

Advertisement

लापरवाही यूनिवर्सिटी की, खामियाजा भुगत रही छात्रा!

फलोदी/जोधपुर । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर कहने को संभाग स्तर पर बड़ी संख्या में कॉलजों व स्वयंपाठी परीक्षा व्यवस्थाओं के माध्यम से उच्च शिक्षा मुहैया करवा रही है, लेकिन विश्वविद्यालय की अंधेरगर्दी थमने का नाम नहीं ले रही।

यहां अंधेरगर्दी का आलम अब छात्रा के भविष्य पर है। दरअसल बीए फाइनल की एक स्वयंपाठी छात्रा की परीक्षाओं में उपस्थिति के बाद आए परीक्षा परिणाम में अंकतालिका में उसे सभी विषयों में अनुपस्थित बता दिया। एेसे में परीक्षा परिणाम देखने के बाद से ही छात्रा चिंता में है। अब अंकतालिका में अनुपस्थिति दर्शाए जाने के बाद छात्रा के बीएड में प्रवेश पर संकट के बादल है।
परीक्षा केन्द्र में उपस्थित, अंकतालिका में अनुपस्थित-
मण्डला कलां निवासी सुमता ने गत 25 फरवरी से 8 मार्च तक राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र व हिन्दी साहित्य की परीक्षाएं राजकीय पी.जी. महाविद्यालय फलोदी के परीक्षा केन्द्र में दी थी। छात्रा सभी परीक्षाओं में उपस्थित रही। जिसकी परीक्षा केन्द्र के रिकॉर्ड में उपस्थिति दर्ज है।
लेकिन गत 16 जुलाई को आए बीए फाइनल के परीक्षा परिणाम में इस छात्रा क ी अंकतालिका में उसे सभी विषयों में अनुपस्थित बता दिया। एेसे में यह मामला विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।
पंचायत समिति सदस्य है छात्रा-
सुमता मण्डला कलां से पंचायत समिति देचू के वार्ड नं. 1 से पंचायत समिति सदस्य है। परीक्षा परिणाम में विश्वविद्यालय द्वारा हुई भूल से वह परेशान है। उसके पति राधाकिशन परिणाम आने के बाद ही परीक्षा केन्द्र के चक्कर काट रहे हैं।
तो कैसे होगी पीटीईटी की काउंसलिंग-
सुमता ने बीएड में प्रवेश के लिए पीटीईटी परीक्षा दी थी लेकिन बीए फाइनल के परीक्षा परिणाम में विश्वविद्यालय की गलती होने के बाद उसके बीएड की काउंसलिंग मुश्किल हो गया है तथा प्रवेश को लेकर चिंतित है। उसके पति ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कहा जा रहा है कि इसमें सुधार होने में कुछ दिन लगेंगे। (निसं)
इनका कहना है-
छात्रा परीक्षा केन्द्र में आयोजित परीक्षाओं में उपस्थिति का रिकॉर्ड लेकर विश्वविद्यालय जाएं। विश्वविद्यालय द्वारा समस्या का समाधान किया जाएगा।
हरजीत सिंह, कार्यवाहक प्राचार्य, राजकीय पी.जी. महाविद्यालय, फलोदी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography