Important Posts

Advertisement

लेक्चरर भर्ती परीक्षा : बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी रहे प्रेजेंट

अजमेर। आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के 13098 पदों के लिए रविवार से परीक्षा शुरू हो गई। सुबह 11 बजे से इस परीक्षा का पहला पेपर सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान का हुआ। आयोग के अध्यक्ष डॉ. ललित के पंवार ने अजमेर के राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंं अधिकारियों के साथ पहुंच कर परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जानिए कहां कितने लोग पहुंचे परीक्षा देने…
- डा. पंवार ने बताया कि इस केंद्र पर भी और प्रदेश भर में परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक हुआ है।
- परीक्षा 12.30 बजे खत्म हुई।
- आयोग को मिली प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक बांसवाड़ा जिले में सर्वाधिक 87 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। वहीं सबसे कम भरतपुर में न्यूनतम उपस्थिति 55 प्रतिशत दर्ज की गई।
1666 केंद्रों पर हुई परीक्षा
- आयोग की ओर से स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा के 13098 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 1666 परीक्षा केंद्रों पर किया गया है।
- अजमेर में कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए। यहां 25 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा के लिए प्रविष्ट किए गए थे।
- आयोग सचिव भगवत सिंह राठौड़ के मुताबिक आयोग द्वारा प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 27 जुलाई तक आयोजित होगी।
- यह परीक्षा प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों, उपखंड एवं तहसील स्तर पर आयोजित की जा रही है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography