Important Posts

Advertisement

कन्जूमर कोर्ट में जाएंगे बेरोजगार शिक्षक : तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती

जयपुर। राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की निकाली गई नाकाफी भर्ती को देखते हुए बेरोजगारों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ कन्जूमर कोर्ट में जाने का फैसला कर लिया है। बेरोजगार प्रशिक्षित शिक्षकों का कहना है कि विभाग ने पहले 30 हजार शिक्षकों की भर्ती का ख्वाब दिखाया, जिसके बाद हजारों बेरोजगारों ने भर्ती की तैयारी के लिए कोचिंग लेकर काफी समय और धन गवा दिया, अब जो भर्ती निकाली गई है, उसमें कई विषयों में एक भी पद राज्य में नहीं निकाला गया है। इससे बेरोजगार अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि शिक्षामंत्री कई महीनों तक 30 हजार शिक्षकों की भर्ती होने का बयान देते रहे। इसे देखते हुए राज्य में हजारों बेरोजगार प्रशिक्षितों ने कोचिंग संस्थानों में बड़ी फीस देकर तैयारी की।
इतना ही नहीं रीट की परीक्षा में भी करीब 9 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। जिससे भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को करोड़ों रुपए की आय हुई। लेकिन हाल ही निकाली गई थर्ड गे्रड शिक्षक भर्ती में सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत में पद नहीं होने से लाखों अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी है।
मंगलवार को संघ के बैनर तले बेरोजगार शिक्षक शिक्षाराज्य मंत्री के निवास पर विरोध जताने के लिए पहुंचे। लेकिन यहां पहले से ही मौजूद पुलिस बंदोबस्त के कारण बेरोजगार विरोध नहीं जता सके। हालांकि पुलिस ने इन्हें भाजपा कार्यालय में शिक्षामंत्री से मिलवाया। जहां बेरोजगारों ने मंत्री से सभी विषयों में भर्ती निकालने के साथ ही वर्ष 2013 में चयनित हुए करीब 7 हजार शिक्षकों को नियुक्ति देने की मांग की।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography