Important Posts

Advertisement

वीडियोग्राफी की जद में काउंसलिंग, स्टाफिंग पैटर्न को लेकर काउंसलिंग शुरू

उदयपुर.स्टाफिंग पैटर्न को लेकर गोवर्धन विलास स्थित डाइट कार्यालय में शुक्रवार से प्रांरभिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की काउंसलिंग सख्ती के बीच शुरू हुई। पहले दिन प्रबोधक, पैराटीचर, शिक्षाकर्मी एवं सभी संविदाकर्मियों की काउंसलिंग हुई।
ज्यादातर शिक्षकों ने पहले से कार्यरत उसी ग्राम पंचायत के स्कूल को चुना। दूरस्थ एवं इंटीरियर इलाकों वाले स्कूल दर्शाए का भारी विरोध रहा। शिक्षकों के विरोध के चलते पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कराई जा रही है और शिक्षकों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए परिसर में कुछ जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिला परिषद के सीईओ अविचल चतुर्वेदी और आरएएस अधिकारी रेणू सैनी की मौजूदगी मेंं काउंसलिंग हुई। इसमें प्रत्येक ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रबोधकों काे नियम विरुद्ध पोस्टिंग देने का आरोप, विरोध पर बुलानी पड़ी पुलिस
काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रबोधकों ने नियम विरुद्ध पोस्टिंग दिए जाने का विरोध किया। विरोध इतना बढ़ गया कि पुलिस जाब्ता बुलाना पड़ा। पुलिस ने मामला शांत कराया। इस दौरान कुछ देर के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी रोकनी पड़ गई। प्रबोधकों शिक्षक संघ अध्यक्ष दिलीपसिंह ने बताया कि जिस ग्राम पंचायत में प्रबोधक का पद रिक्त नहीं है वहां अगर लेवल-1 का पद रिक्त है तो प्रबोधक को लेवल-1 के रिक्त पद पर नियुक्ति दी जा सकती है लेकिन इस नियम की पालना नहीं हो रही। विकलांग श्रेणी में राजेन्द्र कुमार शर्मा को प्राथमिकता नहीं दी गई। उसे शिशवी में से पदमपुरा में 4 किमी लगा दिया। इसी तरह खेरवाड़ा के जायरा में नियुक्त प्रियदर्शी व्यास को 6किमी दूर आकोट में लगा दिया। जबकि जायरा में ही लेवल-1 पद रिक्त था।
आज और कल इनकी होगी काउंसलिंग
शनिवार और रविवार को तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-1, इसके बाद तृतीय श्रेणी लेवल सामान्य की काउंसलिंग हाेगी। 11 जुलाई को तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-2 गणित/विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी विषय की काउंसलिंग की जाएगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography