Important Posts

Advertisement

विभाग का गणित गड़बड़ाया, रिक्त पदों से ज्यादा हो गए शिक्षक

सेकंड लेवल के ऐसे अधिशेष शिक्षक जो सामाजिक विज्ञान संस्कृत विषय के हैं उनका तर्क है कि सरकार सेकंड लेवल के शिक्षकों को फस्र्ट लेवल में क्याें लगा रही है। यह तो सीधे-सीधे हमारी योग्यता को दरकिनार किया जा रहा है। यही नहीं पहले मौका प्रथम लेवल वालों को दिया जा रहा है।
ऐसे में बाद में होने वाली काउंसलिंग में तो लगभग तमाम नजदीकी स्कूलों में पद भर जाएंगे। दूसरा यह कि यदि सरकार को पदस्थापन करना ही है तो द्वितीय लेवल पर ही करे। गौरतलब है कि प्रथम लेवल की काउंसलिंग 9 जुलाई को और द्वितीय लेवल की काउंसलिंग 11 12 को होनी है।
शिक्षकों का तर्क विभाग की नाकामी
रिक्तपदों से अधिक हुए शिक्षकों के संबंध में प्रभावित शिक्षकों का कहना है कि यह सरकार की नाकामी है कि उसने पदों का गणित पहले नहीं बिठाया। सरकार को यह ही नहीं पता कि वास्तव में रिक्त पद कितने हैं और कितने शिक्षकों की काउंसलिंग की जानी है। यदि सरकार पहले इस पर मेहनत करती तो अधिशेष शिक्षकों की संख्या अधिक ही नहीं होती।
भास्कर संवाददाता|अलवर
प्रारंभिकशिक्षा विभाग में लेवल फस्र्ट और लेवल सेकंड के गणित की गणना में शिक्षा विभाग लगभग फेल रहा है। नतीजा यह रहा कि अधिशेष शिक्षकों की संख्या रिक्त पदों से ज्यादा हो गई और अब इन अधिक शिक्षकों को कहां और किस तरीके से फिट करना है इस पर विभाग के पसीने छूट रहे हैं। मामला सामाजिक विज्ञान,हिंदी और संस्कृत विषय के शिक्षकों का है। डीईओ ने पूरे मामले की जानकारी निदेशालय को देते हुए मार्गदर्शन मांगा है कि रिक्तियों से अधिक हुए अधिशेष सामाजिक विज्ञान,संस्कृत हिंदी विषय की काउंसलिंग के लिए क्या प्रक्रिया होगी और किस अनुपात में रिक्तियां प्रदर्शित की जाएंगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography