Important Posts

Advertisement

व्याख्याता बनने के लिए दौड़ाए दिमागी घोड़े : कहीं उत्साह से परिपूर्ण तो कहीं मायूसी

जैसलमेर. कहीं उत्साह से परिपूर्ण तो कहीं मायूसी, कहीं समूह में चर्चा करते परीक्षार्थी तो कहीं सूचना पट्ट पर चस्पा रोल नम्बर के साथ बैठक व्यवस्था जानते युवा, तो कहीं एकांत में बैठकर परीक्षा का इंतजार करते परीक्षार्थी। जैसलमेर में रविवार को शुरू हुई माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्कूल प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर उत्साह व निराशा का मिला-जुला माहौल देखने को मिला।
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा रविवार को शुरू हुई। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयेाजित की जाने वाली परीक्षा में नकल को रोकने, गोपनीयता बनाए रखने और सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सुबह 11 बजे पेपर शुरू हुआ जो साढ़े बारह बजे तक चला। पहली परीक्षा सामाजिक अध्ययन एवं सामाजिक ज्ञान परीक्षा की थी। परीक्षा से पहले कई अभ्यर्थी महत्वपूर्ण तथ्यों का दोहराव करते और समूह में परीक्षापयोगी प्रश्नों पर चर्चा करने में भी मशगूल नजर आए। परीक्षा के बाद कई विद्यार्थी पेपर खराब होने से मायूस दिखे तो कुछ आधी-अधूरी तैयारी को कोसते हुए नजर आए। कई विद्यार्थी ऐसे भी थे जिन्हे मलाल था कि वे निर्धारित अवधि मे प्रश्न पूरे नहीं कर पाए। वहीं ऐसे भी परीक्षार्थी थे जो पेपर अच्छा होने से उत्साहित दिखे।
77.26 फीसदी विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
व्याख्याता भर्ती परीक्षा में पहले दिन 1847 नामांकित परीक्षार्थियों में से 1427 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस दौरान 420 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के आयोजन के लिए 6 केन्द्र निर्धारित किए गए थे। जिनमें एसबीके कॉलेज ऑल्ड कैम्पस, एसबीके कॉलेज न्यू कैम्पस, गल्र्स कॉलेज, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, इमानुअल मिशन स्कूल व सेंट पॉल स्कूल शामिल थे। सर्वाधित परीक्षार्थी इमानुअल मिशन स्कूल में शामिल हुए। यहां निर्धारित 500 विद्यार्थियों में से 401 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा शांतिपूर्वक रही और नकल को कोई मामला सामने नहीं आया। परीक्षा केन्द्रों में नकल रोकने के लिए उडऩ दस्ते का गठन किया गया। वैकल्पि विषयों की परीक्षाएं 20 से 27 जुलाई तक आयोजित होगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography