Important Posts

Advertisement

आईआईटी ने जारी की टॉप 20 पर्सेंटाइल, 78.4 % रहा राजस्थान बोर्ड का कटऑफ

कोटा। आईआईटी ने विभिन्न बोर्ड का टॉप 20 पर्सेंटाइल घोषित कर दिया है। सबसे ज्यादा फायदा बिहार बोर्ड के छात्रों को हुआ है। बिहार बोर्ड का पर्सेंटाइल कटऑफ 68.40 से 5.4 प्रतिशत गिरकर 63 पर आ गया है। यानी इतने अंक हासिल कर एडवांस पासआउट छात्र आईआईटी में एडमिशन ले पाएंगे।
सीबीएसई और राजस्थान बोर्ड का पर्सेंटाइल 75% अंकों से ज्यादा ही रहा। राजस्थान का कटऑफ 79.80 से गिरकर 78.4 और सीबीएसई का 88 से गिरकर 86 प्रतिशत पर आ गया। तेलंगाना बोर्ड का कटऑफ सबसे ज्यादा 95% रहा।

इनका कटऑफ 75% से कम
असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडीशा, त्रिपुरा, उत्तरांचल, ओपन स्कूलिंग बोर्ड का जनरल और ओबीसी में पर्सेंटाइल कटऑफ 75 प्रतिशत से कम और एससी और एसटी के लिए 70 प्रतिशत से कम रहा।
और इनका 75% से ज्यादा
सीबीएसई, राजस्थान बोर्ड, तेलंगाना, आईसीएससी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, यूपी सहित अन्य बोर्ड का कटऑफ 75% से अधिक रहा।
इसीलिए मैजिकल फिगर 75%
आईआईटी के लिए बोर्ड में 75% अंक या फिर टॉप 20 पर्सेंटाइल में आना जरूरी होता है। जिन छात्रों के 75% से कम अंक होते हैं, वे पर्सेंटाइल का इंतजार करते हैं। 75 प्रतिशत से कम पर्सेंटाइल होने पर उनके पास भी आईआईटी में जाने का मौका होता है।
आगे क्या: कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि छात्रों को 1 से 5 जुलाई तक रिपोर्टिंग सेंटर्स पर रिपोर्ट करना होगा। फ्रीज का ऑप्शन चुनने पर छात्र आगे की काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकेंगे। फ्लोट और स्लाइड का ऑप्शन चुनने वाले छात्र आगे के राउंड में भाग ले सकते हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography