Important Posts

Advertisement

टीचर्स भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगारों को झटका, सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती अटकी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के 6 हजार 468 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे बेराजगारों आरपीएससी ने बड़ा झटका दिया है.

राजस्थान लोक सेवा आयोग(आरपीएससी) ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार से मार्गदर्शन मिलने तक भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया है. आयोग ने यह मार्गदशन टीएसपी के लिए 1 हजार 81 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना के लिए कार्मिक विभाग से मांगा है.

उल्लेखनीय है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने जनजातीय उप योजना क्षेत्र के जिलों के लिए अलग से भर्ती में सामान्य वर्ग को भी 50 प्रतिशत आरक्षण देने को अनुचित करार देते हुए सामान्य वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने का आदेश दिया है.

यह है आरक्षण का गणित:

टीएसपी क्षेत्र की भर्तियों में सामान्य वर्ग को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. यह अधिसूचना 20 जून 2013 को जारी की गई थी. टीएसपी क्षेत्र में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर के कुछ क्षेत्र, आबूरोड तहसील और प्रतापगढ़ जिला शामिल है. जबकि 2007 की अधिसूचना के तहत इसमें टीएसपी के कुल पदों में 45 पद अनुसूचित जनजाति, 5 प्रतिशत अनुसूचित जाति को आरक्षण दिया जाता है.

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography